रेमडेसिविर इंजेक्शन ले जा रहा मध्य प्रदेश सरकार का विमान ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त

By भाषा | Updated: May 6, 2021 23:59 IST2021-05-06T23:59:34+5:302021-05-06T23:59:34+5:30

Madhya Pradesh government plane carrying Remedisvir injection crashed in Gwalior | रेमडेसिविर इंजेक्शन ले जा रहा मध्य प्रदेश सरकार का विमान ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त

रेमडेसिविर इंजेक्शन ले जा रहा मध्य प्रदेश सरकार का विमान ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त

ग्वालियर (मप्र), छह मई रेमडेसिविर इंजेक्शन ले जा रहा मध्य प्रदेश सरकार का एक विमान ग्वालियर हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार रात उतरते वक्त तकनीकी खराबी के कारण फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस विमान के पायलट एवं सह-पायलट को हादसे में मामूली चोटें आई हैं।

ग्वालियर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हादसा ग्वालियर के महाराजपुर हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ।

उन्होंने कहा कि यह विमान उतरते वक्त रनवे से थोड़ा सा फिसल गया।

सांघी ने बताया कि पायलट एवं सह पायलट को मामूली चोटें आई हैं। वे दोनों सुरक्षित हैं और इंजेक्शन भी सुरक्षित हैं।

मध्य प्रदेश सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शनों की प्रदेश में चल रही कमी के चलते जल्द से जल्द कोविड-19 के मरीजों को यह इंजेक्शन मुहैया कराने के लिए इस विमान को सेवा में लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh government plane carrying Remedisvir injection crashed in Gwalior

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे