मध्य प्रदेश : रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए एक चिकित्सक सहित चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 18, 2021 21:05 IST2021-04-18T21:05:12+5:302021-04-18T21:05:12+5:30

Madhya Pradesh: Four arrested, including a doctor, for black marketing of Remedesivir injection | मध्य प्रदेश : रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए एक चिकित्सक सहित चार गिरफ्तार

मध्य प्रदेश : रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए एक चिकित्सक सहित चार गिरफ्तार

भोपाल, 18 अप्रैल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के मरीजों के कागगर समझे जाने वाली दवा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कथित रूप से कालाबाजारी करते हुए एक एमबीबीएस चिकित्सक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड ने रविवार को बताया कि इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल आने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए चिकित्सक सहित चार लोगों को अपराध शाख भोपाल ने शनिवार को यहां गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि उनके पास से चार नग रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं 24,000 रूपये नगद बरामद किया गया है।

धाकड ने बताया कि ये आरोपी इस इंजेक्शन को 7,000 रूपये में खरीदकर 12,000 से 18,000 रूपये की कीमत पर कोरोना मरीजों को बेचते थे।

उन्होंने कहा कि थाना अपराध भोपाल की टीम कोरोना वायरस प्रोटोकॉल पालन एवं कानून व्यवस्था हेतु थाने से रवाना हुए थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि शाहजहानाबाद इस्लामी गेट पर कुछ लड़के कोरोना वायरस की दवा के इंजेक्शन को ब्लैक में बेचने के लिये खड़े हैं, जिन्हें ऊंची कीमत पर बेचा जा रहा है।

धाकड़ ने बताया कि कि इसपर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर कार्रवाई के लिये निर्देश प्राप्त किये गये।

उन्होंने कहा कि अपराध शाखा की टीम ने बताये स्थान शाहजहानाबाद इस्लामी गेट पर जाकर दबिश दी जहां पर चार लड़के मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के मिले और उनको घेराबंदी कर पकडा।

धाकड़ ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों में डॉ. एहशान खान (22), शमी खान (30), अखलाख खान (24) एवं नोमान खान (30) शामिल हैं। ये चारों भोपाल के रहने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

धाकड़ ने बताया कि पूछताछ में आरोपीगणों ने बताया कि इन इंजेक्शनों को नोमान खान से 7,000 रूपये प्रति नग के हिसाब के खरीदा है, जिन्हें वे जरूरतमंद कोरोना मरीजों को 12,000 से 18,000 रूपये में बेचते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Four arrested, including a doctor, for black marketing of Remedesivir injection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे