Madhya Pradesh:पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा बोले- विधायक-सांसद बिकाऊ, कार्यकर्ता नहीं, विजयवर्गीय के कमलनाथ वाले बयान पर कहा- चोरो, तुम्हारे दरवाजे पर दीमक लग चुकी है

By आकाश सेन | Published: February 23, 2024 08:01 PM2024-02-23T20:01:21+5:302024-02-23T20:05:31+5:30

भोपाल: राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा 2 मार्च को प्रदेश में प्रवेश करेगी। राहुल की यात्रा के पहले कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश के दौरा करना शुरु कर दिया है । इसी के चलते पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा नामली पहुंचे । जहां उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत बीजेपी पर जमकर निशाना साधा ।

Madhya Pradesh: Former minister Sajjan Verma said - MLA-MP are for sale, not a worker. On Vijayvargiya's statement about Kamal Nath, he said - Thieves, there are termites on your door. | Madhya Pradesh:पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा बोले- विधायक-सांसद बिकाऊ, कार्यकर्ता नहीं, विजयवर्गीय के कमलनाथ वाले बयान पर कहा- चोरो, तुम्हारे दरवाजे पर दीमक लग चुकी है

Madhya Pradesh:पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा बोले- विधायक-सांसद बिकाऊ, कार्यकर्ता नहीं, विजयवर्गीय के कमलनाथ वाले बयान पर कहा- चोरो, तुम्हारे दरवाजे पर दीमक लग चुकी है

Highlightsपूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर बोला हमला । बोले- विधायक-सांसद बिकाऊ, कार्यकर्ता नहीं ।'लेकिन जमीन पर बैठने वाला मेरा साथी कार्यकर्ता कभी बिक नहीं सकता'राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी में जुटी कांग्रेस ।

भोपाल: रतलाम के नामली में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा 'MLA बिक सकता है, सांसद बिक सकता है, लेकिन जमीन पर बैठने वाला मेरा साथी कार्यकर्ता कभी बिक नहीं सकता। BJP के चोरो, सुन लो तुम्हारे शरीर के खून से ज्यादा लाल खून कांग्रेस के छोटे कार्यकर्ता साथी में है।'

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर वर्मा ने कहा,'कैलशिया ने कहा है कि हमारे दरवाजे कमलनाथ के लिए बंद हैं। चोरो, तुम्हारे दरवाजे में दीमक लग चुकी है। यह आने वाले चुनाव में पता चल जाएगा। बता दें, पिछले दिनों भाजपा के महाकौशल कलस्टर प्रभारी व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा में कहा था कि कमलनाथ के लिए पार्टी के दरवाजे बंद हैं। मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था, हम क्यों लेंगे भाई। कोई बाजार में जाएगा तो ताजा फल लेगा या बासी फल।

राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तैयारियों की बैठक लेंने पहुंचे थे  
रतलाम के सैलाना में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 6 मार्च को आने वाली है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी इसकी तैयारी के लिए रतलाम पहुंचे थे। रतलाम, सैलाना, रतलाम ग्रामीण, फिर बाद में नामली में कांग्रेस पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

BJP ने कांग्रेस नेताओं को तोड़ने के लिए नुमाइंदे बैठाए

नामली में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, 'भाजपा ने हर जिले में अपना एक आदमी बैठा दिया है। जिसे इस काम पर लगाया है कि वह कैसे भी कांग्रेस के चाहे सरपंच हो या पंच, किसी को भी तोड़कर अपनी पार्टी में ले आए।'

Web Title: Madhya Pradesh: Former minister Sajjan Verma said - MLA-MP are for sale, not a worker. On Vijayvargiya's statement about Kamal Nath, he said - Thieves, there are termites on your door.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे