मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी चोइथराम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जल कर खाक
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 21, 2018 20:28 IST2018-03-21T19:44:09+5:302018-03-21T20:28:42+5:30
मध्य प्रदेश के इन्दौर स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम मंडी में बुधवार शाम को भीषण आग लग गयी।

Fire broke out at Madhya Pradesh's largest Mandi Choithram
इन्दौर, 21 मार्च (रिपोर्टः मुकेश मिश्र): मध्य प्रदेश की इन्दौर स्थित सबसे बड़ी चोइथराम मंडी में बुधवार शाम को भीषण आग लग गयी। आग की वजह एक शार्ट सार्किट होना बताया जा रहा है। करीब दो करोड़ का नुकसान होने की बात कही जा रही है। आग पर काबू पा लिया गया है।
आग शाम करीब 5 बजे मंडी के फल वाले हिस्से में लगी। बताया जा रहा है कि यहा एक तरबूज की दुकान में शार्ट सार्किट से तार जलकर दुकान के अन्दर रखे प्लास्टिक के कैरट गिरा। देखते ही देखते वहाँ रखे अन्य कैरट उसकी चपेट में आ गये और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मंडी में उपस्थित लोगों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आग ने तब तक 26 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था।
हर दुकान के अन्दर फलों के एक से डेढ़ हजार कैरट रखे हुए थें। जब तक फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा दुकान के अन्दर रखे फल और अन्य सामान जल कर खाक हो चुके थे। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की वजह से करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वही मंडी प्रशासन भी मामले की जांच कर रहा है।
वीडियो में देखें कैसे धू-धू कर जले लाखों के सामान
(रिपोर्टः मुकेश मिश्र, लोकमत)