लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश में तेल टैंकर के पलटने के बाद ईंधन लेने के लिए जाम हुए लोग, विस्फोट के बाद 2 की मौत, 23 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 26, 2022 14:33 IST

खरगोन के विधायक रवि जोशी ने कहा कि गंभीर रूप से घायल करीब 15 लोगों को इंदौर रेफर कर दिया गया है जबकि करीब 10 घायलों का खरगोन जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से घायलों और मृतक के परिवार को राहत राशि मुहैया कराने की मांग की। 

Open in App
ठळक मुद्देअंजनगांव गांव के पास एक मोड़ पर तेल से भरा टैंगर अनियंत्रित हो गया और पलट गया।टैंकर के पलटने के बाद ग्रामीण वहां से ईंधन लेने के लिए मौके पर जमा हो गए इस दौरान टैंकर फट गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया है।

खरगोनः मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बुधवार सुबह ईंधन के एक टैंकर में आग लगने और विस्फोट होने से दो व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कम से कम 23 अन्य घायल हो गए। खरगोन के एसडीएम ओम नारायण सिंह ने कहा, ''जैसे ही ईंधन टैंकर गांव के पास पलटा, आसपास के ग्रामीण वहां से ईंधन लेने के लिए मौके पर जमा हो गए। इस दौरान टैंकर फट गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 23 लोग बुरी तरह जल गए।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बिस्टान थाना क्षेत्र के अंजनगांव के पास बुधवार सुबह पांच बजे के आसपास हुई। खरगोन के जिला कलेक्टर पुरुषोत्तम ने पत्रकारों से कहा कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का एक टैंकर पलट जाने से अंजनगांव के पास हुए विस्फोट में 2 व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 23 अन्य झुलस गए।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है। पुरुषोत्तम के मुताबिक, इस घटना में रंगूबाई (19) नाम की एक महिला की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बीपीसीएल के अधिकारियों से यह पूछताछ करने के लिए कहा गया है कि घटना कैसे हुई।

अंजनगांव निवासी घुरमुल सिसोदिया ने बताया कि लोग गांव के पास पलटे ईंधन टैंकर को देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे तो अचानक उसमें आग लग गई। घायलों में से एक जगदीश ने बताया कि हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो पलटे हुए टैंकर में अचानक विस्फोट हो गया। जगदीश के अनुसार, टैंकर के पलटने के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।

वहीं खरगोन के विधायक रवि जोशी ने कहा कि गंभीर रूप से घायल करीब 15 लोगों को इंदौर रेफर कर दिया गया है जबकि करीब 10 घायलों का खरगोन जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से घायलों और मृतक के परिवार को राहत राशि मुहैया कराने की मांग की। 

उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "इंदौर से खरगोन जा रहे एक यात्री के बिस्तान थाना अंतर्गत अंजनगांव के पास पलट जाने की दुखद खबर मिली, जिसमें कई लोग घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।" 

टॅग्स :Madhya Pradeshआगfire
Open in App

संबंधित खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत