मध्य प्रदेश: खाद्य व औषधि निरीक्षक के यहां ईओडब्लू का छापा

By संजय परोहा | Published: July 7, 2023 12:37 PM2023-07-07T12:37:10+5:302023-07-07T12:38:18+5:30

अभी तक की गई कार्यवाही में स्टार पार्क शताब्दीपुरम जबलपुर में एक आलीशान ट्रिपलएक्स कीमत ₹9000000, शताब्दीपुरम में ही एक 2400स्क्वायर फिट का प्लॉट कीमत ₹6500000 नरसिंहपुर में शुगर मिल में ₹9000000 इन्वेस्ट करने के कागजात बरामद हुए हैं

Madhya Pradesh EOW raid at Food and Drug Inspector | मध्य प्रदेश: खाद्य व औषधि निरीक्षक के यहां ईओडब्लू का छापा

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

जबलपुर शुक्रवार की सुबह जबलपुर शताब्दीपुरम स्टार पार्क स्थित खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निरीक्षक अमरीश दुबे के घर पर ईओडब्ल्यू का छापा पड़ा। जानकारी के मुताबिक जबलपुर और सागर में एक साथ की गई छापेमारी हुई है ।

सागर में पदस्थापना के साथ-साथ जबलपुर का भी है अमरीश दुबे के पास अतिरिक्त प्रभार, आय से अधिक संपत्ति और पद के दुरुपयोग की शिकायतों के आधार पर हुई रेड है शताब्दीपुरम के स्टार पार्क में – 19 के आलीशान ड्यूप्लेक्स में रहते हैं।

अमरीश दुबे, शहर और ग्रामीण इलाकों में कई संपत्तियों के होने का खुलासा भी हो रहा है। अमरीश दुबे लंबे समय से जबलपुर में पदस्थ हैं। जांच में शहर और ग्रामीण इलाकों में कई संपत्तियों के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।

साधन औरखाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे जो कि वर्तमान में सागर में पदस्थ हैं इसके पूर्व जबलपुर में पदस्थ थे, इनके जबलपुर एवं सागर स्थित आवास में आज प्रातः ईओडब्ल्यू सागर एवं ईओडब्लू जबलपुर की संयुक्त टीम ने सर्च कार्रवाई की, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में यह कार्यवाही की गई।

 अभी तक की गई कार्यवाही में स्टार पार्क शताब्दीपुरम जबलपुर में एक आलीशान ट्रिपलएक्स कीमत ₹9000000, शताब्दीपुरम में ही एक 2400स्क्वायर फिट का प्लॉट कीमत ₹6500000 नरसिंहपुर में शुगर मिल में ₹9000000 इन्वेस्ट करने के कागजात, एवं नरसिंहपुर में दो प्लॉट के कागजात मिले हैं।

जिनकी कीमत लाखों रुपए हैं, इसके अतिरिक्त नरसिंहपुर में एक बैंक लॉकर की जानकारी मिली है एवं विभिन्न बैंकों में खातों की जानकारी मिली है, दोनों आवास में एक-एक फोर व्हीलर मिली हैl अभी जांच जारी शाम तक और भी सम्पत्तियो का खुलासा हो सकता है

Web Title: Madhya Pradesh EOW raid at Food and Drug Inspector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे