Election Exit Poll Result 2024: एग्जिट पोल के नतीजों से पहले केजरीवाल ने बताया भाजपा की आएंगी कितनी सीटें?
By रुस्तम राणा | Updated: June 1, 2024 18:47 IST2024-06-01T18:29:15+5:302024-06-01T18:47:20+5:30
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "इंडिया गठबंधन को 295+ सीटें मिल रही हैं और भाजपा करीब 220 सीटें जीतेगी और एनडीए गठबंधन को 235 सीटें मिलेंगी।"

Election Exit Poll Result 2024: एग्जिट पोल के नतीजों से पहले केजरीवाल ने बताया भाजपा की आएंगी कितनी सीटें?
Election Exit Poll Result 2024: एग्जिट पोल के नतीजों से पहले इंडिया अलायंस के नेताओं की बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, "इंडिया गठबंधन को 295+ सीटें मिल रही हैं और भाजपा करीब 220 सीटें जीतेगी और एनडीए गठबंधन को 235 सीटें मिलेंगी।" उन्होंने कहा, इंडिया गठबंधन अपने दम पर एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाएगा। पीएम का चेहरा 4 जून को तय किया जाएगा..." आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के सात चरणों के लिए मतदान संपन्न हुए। अब चार जून को मतगणना होगी।
वहीं सीपीआई महासचिव डी राजा ने एएनआई को बताया कि इंडिया ब्लॉक कल चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा। उन्होंने कहा, "फैसला यह है कि हमें मतगणना प्रक्रिया के दौरान बहुत सतर्क रहना चाहिए। हमें अपने मतगणना एजेंटों को सचेत करना चाहिए कि उन्हें कैसे सतर्क रहना चाहिए... इस मुद्दे पर, हम चुनाव आयोग से मिलने की संभावना रखते हैं। एक बार जब चुनाव आयोग कल समय दे देता है, तो हमारे नेता चुनाव आयोग से मिलेंगे... चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं, यह एकतरफा होने जा रहा है... हम 295+ सीटें जीतेंगे,"
#WATCH | Delhi: After the INDIA alliance leaders meet, Delhi CM Arvind Kejriwal says, "INDIA Alliance is getting 295+ seats and the BJP will win around 220 seats and the NDA alliance will 235 seats. INDIA alliance will form a strong and stable government on its own. (The PM face)… pic.twitter.com/rzLxuP3mU4
— ANI (@ANI) June 1, 2024
इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल देसाई ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में 30-35 सीटें जीतेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इंडिया गठबंधन "कम से कम 295 सीटें" जीतेगा। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि भाजपा की 400 सीटों की योजना पहले चरण में ही विफल हो गई। उन्होंने कहा, "हमें 295 से अधिक सीटें मिलेंगी। भारत (गठबंधन) जीत रहा है। हम बाद में (प्रधानमंत्री के चेहरे पर) फैसला करेंगे...उनकी (भाजपा की) '400 पार' की फिल्म पहले चरण में ही फ्लॉप हो गई।"