मध्य प्रदेश चुनावः ये होंगे AAP के 26 स्टार प्रचारक, अलका लांबा-राखी बिड़लान करेंगी जमकर प्रचार

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 27, 2018 20:16 IST2018-10-27T20:16:34+5:302018-10-27T20:16:34+5:30

आप की स्टार प्रचारकों की सूची में दिल्ली की विधायक अलका लांबा, राखी बिड़लान, राजेंद्र गौतम, सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती, वंदना कुमारी और प्रकाश जरवाल शामिल हैं।

Madhya Pradesh Elections: These will be AAP's 26 star campaigners including Alka Lamba-Rakhi Bidlan  | मध्य प्रदेश चुनावः ये होंगे AAP के 26 स्टार प्रचारक, अलका लांबा-राखी बिड़लान करेंगी जमकर प्रचार

अलका लांबा की फाइल फोटो

आम आदमी पार्टी ने जिन 26 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी है, उनमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया, श्रम मंत्री गोपाल राय, सांसद संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सांसद सुशील गुप्ता, सांसद भगवंत मान, स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन, शहनाज हिंदुस्तानी और अमानतुल्लाह शामिल हैं।

आप की स्टार प्रचारकों की सूची में दिल्ली की विधायक अलका लांबा, राखी बिड़लान, राजेंद्र गौतम, सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती, वंदना कुमारी और प्रकाश जरवाल शामिल हैं। इसी तरह प्रदेश नेतृत्व से प्रदेश उपाध्यक्ष अमित भटनागर, प्रदेश संगठन मंत्री पंकज सिंह, प्रदेश संगठन सचिव युवराज सिंह, प्रदेश संगठन सचिव हिमांशु कुलश्रेष्ठ, प्रदेश संगठन सचिव डॉ मुकेश जायसवाल, पीएसी की सदस्य चित्तरूपा पालित, सागर से प्रत्याशी इंद्रविक्रम सिंह, विधानसभा प्रत्याशी रामकुंवर रावत और वरिष्ठ नेता अनिल त्रिवेदी स्टार प्रचारकों में हैं।

प्रचार अभियान के बारे में बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता से सीधा संवाद और डोर टू डोर संपर्क के आधार पर प्रचार करती है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के नेता और शीर्ष नेतृत्व का मध्य प्रदेश दौरा शुरू हो गया है। सांसद सुशील गुप्ता तीन दिन से मध्य प्रदेश में हैं। 28 अक्तूबर को प्रदेश प्रभारी गोपाल राय मध्य प्रदेश में सभाएं लेंगे। उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल समेत अन्य शीर्ष नेता भी मध्य प्रदेश आएंगे और दीवाली के बाद सघन प्रचार का दौर शुरू होगा, जो 26 नवंबर तक जारी रहेगा।

(लोकमत समाचार ब्यूरो, मध्य प्रदेश)

Web Title: Madhya Pradesh Elections: These will be AAP's 26 star campaigners including Alka Lamba-Rakhi Bidlan 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे