कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- 'हम माल देखकर लेते हैं, नहीं जानता कौन हैं संजय मसानी?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 4, 2018 09:18 AM2018-11-04T09:18:29+5:302018-11-04T09:18:29+5:30

शनिवार को इंदौर में भाजपा के मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने साफ कर दिया है, कि बचे हुए नामों की घोषणा एक दो दिनों के भीतर कर दी जाएगी। इन नामों को लेकर कोई आपसी खीचतान नहीं है। भाजपा ने 177 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। राज्य में 11 दिसम्बर को 230 विधान सभा सीट के लिए चनुाव होने वाले हैं।

Madhya Pradesh Elections 2018: BJP's Kailash Vijayvargiya says i don't know who is sanjay singh masani | कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- 'हम माल देखकर लेते हैं, नहीं जानता कौन हैं संजय मसानी?

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- 'हम माल देखकर लेते हैं, नहीं जानता कौन हैं संजय मसानी?

''हम माल देखकर लेते है। संजय मसानी कौन है? मैं नहीं जानता। न तो भाजपा में वार्ड अध्यक्ष रहे न कभी पार्षद रहे। ऐसे में भाजपा को क्या फर्क पडे़गा। एक दो दिन के अन्दर बाकी की बची सीटों पर भी भाजपा अपना उम्मीदवार खड़ा कर देगी। जितनी सीटों की घोषणा हुई है। पार्टी के कार्यकर्ता उत्साह में है।''

यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए इन्दौर में कहीं। उनका कहना है कि भाजपा अपनी पहली सूची में ही सरकार बना रही है।

शनिवार को इंदौर में भाजपा के मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने साफ कर दिया है, कि बचे हुए नामों की घोषणा एक दो दिनों के भीतर कर दी जाएगी। इन नामों को लेकर कोई आपसी खीचतान नहीं है। किसी तरह की ताई और भाई की लड़ाई नहीं है।केवल अफवाहे उड़ रही है।वहीं,मेरी खुद की भी चुनाव लड़ने की तैयारी है।चुनाव नहीं लड़ने की मेरी किसी मंशा को हाईकमान के सामने जाहिर नहीं किया है। 

कांग्रेस में शामिल हुए संजय सिंह मसानी से कोई फर्क नहीं पड़ता है।मेरा कोई रिश्तेदार किसी भी पार्टी में रह सकता है।ये उसका व्यक्तिगत विचार है।भाजपा में ऐसा कुछ भी नहीं हो सकता है।

जिन विधायको में टिकट कटने से नाराजगी है। उन्हें समझना चाहिए कि पार्टी किस तरह से काम करती है।

किसी भी तरह से नुकसान नहीं होगा।पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी कांग्रेस गलत दिशा गई उन्होनें सही रास्ता दिखाया है।लेकिन अब उनकी ही पार्टी के नेता ही उन्हें दूर करने में लगे हुए है।जब विजयवर्गीय से पूछ गया कि भाजपा के कई नेता कांग्रेस में जाने वाले है और कांग्रेसियों के सम्पर्क में तो उन्होनें कहा कि हम भी कांग्रेस के नेताओं के सम्पर्क में है लेकिन हम मॉल देखकर लेते है।

Web Title: Madhya Pradesh Elections 2018: BJP's Kailash Vijayvargiya says i don't know who is sanjay singh masani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे