मध्य प्रदेश चुनाव: राहुल गांधी का बड़ा बयान- मैं हिंदूवादी नेता नहीं, राष्ट्रवादी नेता हूँ

By मुकेश मिश्रा | Updated: October 30, 2018 14:42 IST2018-10-30T14:22:21+5:302018-10-30T14:42:15+5:30

राहुल ग़ांधी ने कहा कि कांग्रेस एग्रेसिव होकर चुनाव लड़ रही है पर कोंग्रेस स्ट्रगल भी कर रही है क्योंकि कोंग्रेस के पास पैसा नही है।'

Madhya Pradesh Election: Rahul Gandhi attacks on BJP says, government engaging in big scandals, unable to fulfill promises | मध्य प्रदेश चुनाव: राहुल गांधी का बड़ा बयान- मैं हिंदूवादी नेता नहीं, राष्ट्रवादी नेता हूँ

मध्य प्रदेश चुनाव: राहुल गांधी का बड़ा बयान- मैं हिंदूवादी नेता नहीं, राष्ट्रवादी नेता हूँ

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले इंदौर में रोड शो करने के बाद मंगलवार को शहर में चुनिंदा पत्रकारों से चर्चा की और इस दौरान सवालों के जवाब में मोदी सरकार को घेरा।

उन्होंने कहा 'सरकार जनता से किए वादे पूरा नहीं कर पाई। बड़े घोटालों में उलझी रही। सीबीआई चीफ को हटाया क्योकि राफेल मामले में इंक्वायरी होने जा रही है। जिस दिन एक कागज उसमें निकलेगा उस पर नरेंद्र मोदी और अम्बानी लिखा होगा इसलिए वक़्त रहते चौकीदार ने सीबीआई चीफ को हटा दिया।' 

राहुल गांधी ने कहा 'सभी राज्यों में जाता हूं। हर जगह इतना करप्शन है कि में कंफ्यूज हो जाता हूं कि किसने किया पहले वाले ने किया या इन्होंने किया। 

राहुल ग़ांधी ने कहा कि कांग्रेस एग्रेसिव होकर चुनाव लड़ रही है पर कोंग्रेस स्ट्रगल भी कर रही है क्योंकि कोंग्रेस के पास पैसा नही है।'

भाजपा जो कर रही है वो आपका और जनता का पैसा ही जनता को दे रही है और प्रचारित करते है कि वे कर्ज माफ कर रही है ।  

लगातार हार पर राहुल बोले कि हम यदि लगातार हार है तो उसमें किसी और कि गलती नही हमारी ही गलती रही है जिसमे हम सुधार करते हुए एक स्ट्रेटजी के तहत ही इस चुनाव को लड़ रहे है।

 टिकिट वितरण में काफी सुधार किया है जो आपको देखने को मिलेगा भी।उन्होंने मुख्यमंत्री उम्मीदवार सामने लाने की बात पर कहा कि कुछ क्वालिटी सिंधिया में है तो कमलनाथ के पास अनुभव है ।सिंघिया खूबसूरत है तो हम एक को सामने क्यो रखे हमारे सभी चेहरे हैं मध्यप्रदेश में ।

 उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह को उन्होंने कार्य सौंपा है जिस वजह से आज वो साथ नहीं है। 

एक प्रश्न पर प्रदेश अध्यक्ष

कमलनाथ ने कहा कि हर चुनाव की एक प्लानिंग होती है इस बार हम जो गलती पहले कर चुके है अब नही करेंगे । इससे बार एक-एक सीट पर सर्वे के आधार पर हम एक एक केंडिडेट का चयन कर रहे है ।

राहुल ने कहा 'केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है पर पेट्रोल के रेट कितना ज्यादा है। बीच के पैसा जो बच रहा है वह बीजेपी नीरव मोदी और अंबानी के पास जाएगा तो हमारे पास क्या बचेगा और गरीबो के पास क्या जाएगा। हम गरीब कमजोर लोगो को मजबूत करना चाहते है। मैं हिंदूवादी नेता नहीं मैं हर धर्म का राष्ट्रवादी नेता हूँ।'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तो हिंदुस्तान को डिस्टर्ब करेगा ही, यही उनके डीएनए में है। ऐसे में हम उन्हें अपॉरचुनिटी देंगे तो वो फायदा उठाएंगे मोदी जी ने कश्मीर में पीडीपी से समझौता किया ये उनके लिए ऑपर्चुनिटी थी जिसके कारण वह लोग मर रहे है ।

राहुल गांधी ने सवाल के जवाब में कहा कि मध्य्प्रदेश चुनाव की बात पर कहा कि पैराशूट स्टाइल से टिकिट नही दिया जाएगा। कोई एक दो अपवाद हो सकते है पर रूटीन में नही होगा, पर रूल नही बनेगा।

इससे बार मध्य्प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हैम गंभीरता से काम किया है हमने पहले जैसा सिस्टम ही बदल दिया । शक्ति एप बनाया है जिसमे हमारा कार्यकर्ता केंडिडेट पर अपनी राय दे रहा है ।

Web Title: Madhya Pradesh Election: Rahul Gandhi attacks on BJP says, government engaging in big scandals, unable to fulfill promises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे