मध्यप्रदेश चुनाव: छुटपुट वारदातों के बीच सामान्य रूप से शांतिपूर्ण रहा मतदान, टूटे पिछले रिकार्ड

By राजेंद्र पाराशर | Updated: November 29, 2018 04:49 IST2018-11-29T04:49:25+5:302018-11-29T04:49:25+5:30

बुधवार सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक वोटिंग हुई जब प्रदेश के अन्य जिलों में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई.

Madhya Pradesh Election: Polling moderately in the middle of the trivial acts, broken last record | मध्यप्रदेश चुनाव: छुटपुट वारदातों के बीच सामान्य रूप से शांतिपूर्ण रहा मतदान, टूटे पिछले रिकार्ड

मध्यप्रदेश चुनाव: छुटपुट वारदातों के बीच सामान्य रूप से शांतिपूर्ण रहा मतदान, टूटे पिछले रिकार्ड

मध्यप्रदेश में गोलीबारी और छिटपुट घटनाओं के बीच 74.61 फीसदी से मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान राज्य के बालाघाट, छिंदवाड़ा और शाजापुर में हुआ है. बालाघाट जिले में 78 फीसदी छिंदवाड़ा जिले में 79 और शाजापुर में 81 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों परसवाड़ा में 80.5, लांजी में 79.07 और बैहर में 78.05 फीसदी मतदान हुआ.

यहां पर बुधवार सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक वोटिंग हुई जब प्रदेश के अन्य जिलों में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई. राज्य के राजधानी भोपाल में अंतिम सूचना मिलने तक 61 फीसदी मतदान दर्ज किया जा चुका था. राज्य के विधानसभा चुनाव में कुल 899 ्प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. इसके अलावा कुछ विधानसभा क्षेत्रों में बसपा, सपा, गोंगपा के साथ निर्दलीय और बागी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं. इस सबके भाग्य का फैसला  आज ईवीएम मशीनों में बंद हो गया. प्रदेश में मतगणना अन्य चार राज्यों के साथ 11 दिसंबर को होगी. 

राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी व्हीएल कांताराव ने आज शाम संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में मतदान का प्रतिशत अंतिम सूचना मिलने तक बढ़ सकता है. आपने बताया कि इसमें अभी पोस्टल बैलेट से हुआ मतदान नहीं जोड़ा गया है. निर्वाचन पदाधिकारी राव ने बताया कि 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में ईवीएम के जरिए कुल 72.13 फीसदी मतदान हुआ था.

इसमें बाद में पोस्टल बैलेट जोड़ा गया था जिसके बाद कुल मतदान 72.69 फीसदी हो गया था. आपने बताया कि राज्य में मतदान के दौरान 883 बैलेट यूनिट, 881 कंसोल यूनिट और 2126 वीवी पैट मशीनें खराब हुई जिन्हें बदल दिया गया. आपने कहा कि वीवी पैट मशीनों के खराब होने की दर 3.25 रही, जो कर्नाटक की 7 फीसदी दर से कम और छत्तीसगढ़ की 2 फीसदी की दर से ज्यादा है. 


मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि मशीनों के खराब होने के कारण कहीं भी दोबारा मतदान कराए जाने की स्थिति नहीं है. जिन स्थानों पर मशीनों के बदले या सुधरने में देरी हुई वहां पर जो मतदाता शाम 5 बजे तक मतदान केंद्र में प्रवेश कर गए उन्हें मतदान की सुविधा दी जा रही है. शाम 5 बजे के बाद राज्य के 250 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा था. आपने कहा कि राज्य में मतदान के बहिष्कार की कोई घटना नहीं हुई. इसके साथ ही सामान्य तौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा. मुख्यमंत्री निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राज्य के इंदौर, धार, और गुना में तीन पीठासीन अधिकारियों की मृत्यु हुई है. उनके परिजनों को नियमानुसार 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा जारी जानकारी के अनुसार अंतिम सूचना मिलने तक श्योपुर जिले में 72 प्रतिशत, मुरैना जिले में 65 प्रतिशत, भिंड जिले में 63 प्रतिशत, ग्वालियर 61 प्रतिशत, दतिया में 70 प्रतिशत, शिवपुरी में 71प्रतिशत, गुना में 70 प्रतिशत, अशोक नगर में 73 प्रतिशत, सागर में 69 प्रतिशत, टीमकगढ़ में 69 प्रतिशत,  छतरपुर में 63, दमोह में 60, पन्ना में 69, सतना 60, रीवा में 66, सीधी जिले में 66, सिंगरौली जिले में 66, शहडोल जिले में 71 अनुपुर में 74. उमरिया में 68, कटनी में 69, ड्ंिडोरी में 74, मंडला में 65, बालाघाट में 78, सिवनी में 72, नरसिंह पुर 77, छिंदवाड़ा में 79, बैतूल में 72, हरदा में 72, होशंगाबाद में 73, रायसेन में 69, विदिशा में 71, भोपाल में 61, सीहोर में 72, राजगढ़ में 76, शाजापुर में 81, देवास में 75, खंडवा में 72, बुरहानपुर में 67, खरगौन में बड़वानी में 67, अलीराजपुर में 72, झाबुआ में 67, धार में 71, इंदौर 67, उज्जैन में 72, रतलाम में 76, मंदसौर में 77, नीमच में 79, आगर मालवा में 74 प्रतिशत मत पड़े.

मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर आज सुबह मतदान हुआ. नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरु हुआ था. जिले के तीन क्षेत्रों परसवाड़ा, बैहर और लांजी में दोपहर तीन बजे निर्धारित समय पर मतदान संपन्न हो गया. इन तीनों इलाकों में नक्सली हिंसा की आशंका के बावजूद भी अच्छा मतदान हुआ. आज सुबह 8 बजे बालाघाट जिले के तीन मतदान केंद्रों को छोड़कर 227 मतदान केंद्रों पर 8 बजे मतदान शुरुहुआ. 

राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के कारण कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित रहा. इन सभी स्थानों पर मशीनें बदलकर मतदान शुरू कराया गया. सतना जिले में लगभग डेढ़ हजार वीवीपेट और तीन सौ से अधिक कंट्रोल यूनिट बदली गयीं. इस जिले में रिजर्व मशीन भी कम पड़ गयीं, इसलिए रीवा और आसपास के जिलों से अतिरिक्त मशीनें बुलाकर सतना जिले में इनका उपयोग किया गया.

भिंड में चली गोली

मध्यप्रदेश के भिंड जिला मुख्यालय पर आज मतदान केन्द्र के बाहर गोली चलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस के अनुसार यहां पर जनता कालेज पर बने मतदान केन्द्र के बाहर कुछ लोगों ने हवाई फायर कर दिया था. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं जनपद पंचायत कार्यालय पर बने मतदान केन्द्र क्रमांक 120 एवं 122 पर भी गोली चली है. यहां पर पुलिस ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र कुशवाह के समर्थक दीपक सिंह कुशवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

वहीं भिंड जिले के ही मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 218 पर युवक को मारी गोली. गोली युवक प्रदीपसिंह भदौरिया के चेहरे पर लगी. गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रत्याशी डाक्टर राजकुमार के समर्थकों पर लगाया गया है गोली चलाने का आरोप. प्रत्याशी डाक्टर राजकुमार को मेहगांव थाने में किया गया नजरबंद.

प्रत्याशियों को किया नजरबंद

भिंड जिले में पुलिस ने आज भिंड, लहार और अटेर विधानसभा क्षेत्रों के  प्रत्याशियों को नजरबंद कर रखा. पुलिस ने आज सुबह जब प्रत्याशी मतदान कर चुके थे, उसके बाद इन्हें नजरबंद कर सर्किट हाउस में रखा गया. पुलिस ने भिंड के भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह कुशवाह, लहार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रसाल सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह और अटेर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया और कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे को नजरबंद कर सर्किट हाउस में रखा गया. भिंड के अलावा मुरैना से भाजपा प्रत्याशी एवं राज्य सरकार के मंत्री रुस्तम सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी रघुराज सिंह, बसपा के बलवीर सिंह डंडोतिया और एक दो अन्य प्रत्याशियों को यहां विश्राम गृह में नजरबंद रखा गया.

ईवीएम के साथ होटल में रुके अधिकारी, किया निलंबित

प्रदेश शाजापुर जिले में के सेक्टर 24 मेहरखेड़ी के अधिकारी सोहन लाल बजाज अपने दल के साथ सेक्टर क्षेत्र में रुकने के बजाय शुजालपुर की एक होटल में 2 रिजर्व इवीएम मशीन सहित रात रुके थे.   शुजालपुर क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी के प्रतिवेदन पर संभागायुक्त ने यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि जिस होटल में ये रुके थे वो किसी भाजपा नेता का है.  इसके पहले बुरहानपुर में चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने ड्यूटी पर आए दो कर्मचारियों को निलंबित किया है. 

मध्यप्रदेश में चुनाव ड्यूटी में तैनात तीन की मौत

मध्यप्रदेश में चुनाव ड्यूटी में तैनात तीन कर्मचारियों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार  गुना के  बमौरी के परांठ गांव के मतदान केंद्र पर तैनात पीठासीन अधिकारी सोहनलाल बाथम की हार्टअटैक से मौत हो गई. सोहनलाल के अलावा इंदौर विधानसभा केन्द्र 5 में भी एक कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मौत हुई है.

बताया जाता है कि दीपिका बाल मंदिर, नेहरू नगर के पीठासीन अधिकारी कैलाश पटेल की ड्यूटी उत्कृष्ट विद्यालय के बूथ में थी और जब वे ड्यूटी कर रहे थे तभी उनके सीने में दर्द उठा. जिसके बाद हार्टअटैक की समस्या बताए जाने पर उन्हें शहर के शैल्बी अस्तपाल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके साथ ही इंदौर से ही एक और अधिकारी की हार्टअटैक से मौत की खबर सामने आई है.  पोलिंग बूथ के बाहर काम कर रहे इन कर्मचारियों की मौत पर चुनाव आयोग ने तीनों के परिवार के लिए 10-10 लाख मुआवजे की घोषणा की है.

जो महत्वपूर्ण लोग हैं मैदान में

राज्य के विधानसभा चुनाव के मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के बुदनी, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सीधी जिले के चुरहट, वित्त मंत्री जयंत मलैया दमोह जिले के दमोह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी रायसेन जिले भोजपुर और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं.
 

Web Title: Madhya Pradesh Election: Polling moderately in the middle of the trivial acts, broken last record

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे