Madhya Pradesh Election 2023: हमें कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए चुनावी मैदान में उतारा गया, विजयवर्गीय ने कहा-चुनावी राजनीति में भेजा जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 26, 2023 11:48 AM2023-09-26T11:48:32+5:302023-09-26T11:51:08+5:30

Madhya Pradesh Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते तथा पार्टी के कुछ अन्य सांसदों को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची में जगह दी है।

Madhya Pradesh Election 2023 Kailash Vijayvargiya said We were fielded into electoral arena clean up Congress It is matter good fortune for me to be sent electoral politics | Madhya Pradesh Election 2023: हमें कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए चुनावी मैदान में उतारा गया, विजयवर्गीय ने कहा-चुनावी राजनीति में भेजा जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात

photo-isro

Highlightsकैलाश विजयवर्गीय अपने गृहनगर इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 से चुनावी समर में उतरेंगे।भाजपा संगठन के सामने पूर्व में इच्छा जताई थी कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते।चुनावी टिकट मिलने से मैं आश्चर्यचकित हूं।

Madhya Pradesh Election 2023: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी ने मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में वरिष्ठ नेताओं को उम्मीदवार के तौर पर मैदान में इसलिए उतारा है ताकि कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया जा सके।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते तथा पार्टी के कुछ अन्य सांसदों को मध्य प्रदेशविधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची में जगह दी है। इस सूची में घोषित उम्मीदवारी के तहत विजयवर्गीय अपने गृहनगर इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 से चुनावी समर में उतरेंगे।

फिलहाल कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला इस सीट की विधानसभा में नुमाइंदगी करते हैं। विजयवर्गीय ने चुनावी टिकट मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘हमें (भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को) कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए चुनावी मैदान में उतारा गया है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि सूबे के विधानसभा चुनावों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को उम्मीदवार के तौर पर उतारे जाने से कांग्रेस का गढ़ा यह विमर्श टूट गया है कि कांग्रेस चुनाव जीतने जा रही है। विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने भाजपा संगठन के सामने पूर्व में इच्छा जताई थी कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते।

उन्होंने कहा, ‘‘चुनावी टिकट मिलने से मैं आश्चर्यचकित हूं। भाजपा संगठन द्वारा मुझे फिर से चुनावी राजनीति में भेजा जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।’’ 

Web Title: Madhya Pradesh Election 2023 Kailash Vijayvargiya said We were fielded into electoral arena clean up Congress It is matter good fortune for me to be sent electoral politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे