MP चुनावः कमलनाथ ने दागे PM मोदी पर कई सवाल, पूछा- राहुल गांधी की क्यों करते हैं इतनी चिंता

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 26, 2018 14:21 IST2018-11-26T14:21:58+5:302018-11-26T14:21:58+5:30

सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए आखिरी दिन है और सूबे में 28 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। वहीं, 11 दिसंबर को पांच राज्यों के एकसाथ नतीजे आएंगे।

madhya pradesh election 2018: kamal nath attacks on narendra modi over rahul gandhi name | MP चुनावः कमलनाथ ने दागे PM मोदी पर कई सवाल, पूछा- राहुल गांधी की क्यों करते हैं इतनी चिंता

MP चुनावः कमलनाथ ने दागे PM मोदी पर कई सवाल, पूछा- राहुल गांधी की क्यों करते हैं इतनी चिंता

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार का सोमवार (26 नवंबर) को आखिरी दिन है। ऐसे में सूबे की पार्टियां मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं और एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप मढ़े जा रही हैं। इस बीच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला। साथ ही साथ मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे सही 28 नवंबर को सही प्रत्याशी का चुनाव करें। 

कमलनाथ ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल दागते हुए कहा, 'वो (बीजेपी) अपने बारे में हिसाब दें, जवाब दें कि ये मोदी जी क्यों इतनी चिंता करते हैं राहुल गांधी जी की? अपनी बात क्यों नहीं करत? रोजगार की बात क्यों नहीं करते? आत्महत्या की बात क्यों नहीं करते?'



इसके अलावा उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किए जिसमें न केवल उन्होंने आमजन से सही पार्टी का चुनाव करने के लिए कहा है बल्कि बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मतदाता बंधुओ , समय आ गया है मध्यप्रदेश के भविष्य के चुनाव करने का...आपका एक-एक मत प्रदेश का भविष्य तय करेगा, दशा- दिशा तय करेगा, विकास का एक नया अध्याय लिखेगा...'


आगे उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'पिछले 15 वर्षों से जिन्होंने झूठे वादे, खोखले दावे, झूठे सपने दिखाये ,उनसे हिसाब करने का समय अब आ गया है...आपका एक- एक मत महत्वपूर्ण है...सोच समझकर मतदान करें...प्रदेश के विकास, भविष्य को सामने रख मतदान करे...'


इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'जो पिछले 15 वर्ष से खेती को घाटे का धंधा बनाते चले गये...किसानों को कर्ज के दलदल में धकेलते चले गये...हक मांगने पर सीने में गोलियां व लाठियां दागते रहे...कर्ज माफ़ी की मांग पर उनका मज़ाक उड़ाते रहे...वो चुनाव के दो दिन पूर्व फिर किसान भाइयों को अगले 5 साल के झूठे सपने दिखा रहे है।'


आपको बता दें, सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए आखिरी दिन है और सूबे में 28 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। वहीं, 11 दिसंबर को पांच राज्यों के एकसाथ नतीजे आएंगे।

Web Title: madhya pradesh election 2018: kamal nath attacks on narendra modi over rahul gandhi name

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे