MP: 'कांग्रेस अल्पसंख्यकों को डराकर करना चाहती है राज, इस बार BJP जीतेगी 200 सीटें'
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 23, 2018 18:33 IST2018-11-23T18:33:52+5:302018-11-23T18:33:52+5:30
राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब वे 14 साल पहले ताजपुर आए थे उस समय सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है, इस बात का पता ही नहीं चलता था लेकिन आज जब वे ताजपुर आए हैं तो यहां की सड़क देखकर उन्हें शिवराज सरकार के वादा पूरा करने की नीति प्रभावित कर रही है।

MP: 'कांग्रेस अल्पसंख्यकों को डराकर करना चाहती है राज, इस बार BJP जीतेगी 200 सीटें'
कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यकों को डराकर राज करना चाहती है लेकिन अल्पसंख्यकों ने मोदी और शिवराज का राज देख लिया है। अब अल्पसंख्यक कांग्रेस के झांसे में आने वाले नहीं है। कांग्रेस की घट्टिया विधानसभा से करारी शिकस्त होना तय हो गया है।
यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ताजपुर में भाजपा प्रत्याशी अजित बौरासी के समर्थन में आयोजित आम सभा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक मतदाताओं को बरगलाने की कोशिश कर रही है लेकिन 3 बार से कांग्रेस के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए हैं। इस बार भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने कार्यकाल का चौका लगाने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिंदू और मुस्लिम को बांटने का काम किया है ताजपुर में अल्पसंख्यकों की भीड़ स्पष्ट रूप से यह संकेत दे रही है अबकी बार भारतीय जनता पार्टी 200 पार हो जाएगी। हुसैन ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम जनों को कभी भी लाभ नहीं पहुंचाया है, केवल उनके नाम पर सियासत की है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब वे 14 साल पहले ताजपुर आए थे उस समय सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है, इस बात का पता ही नहीं चलता था लेकिन आज जब वे ताजपुर आए हैं तो यहां की सड़क देखकर उन्हें शिवराज सरकार के वादा पूरा करने की नीति प्रभावित कर रही है।
हुसैन ने यह भी कहा कि उज्जैन जिले की घट्टिया विधानसभा में अजीत बोरासी भारी बहुमत से विजय होने वाले हैं और जब वे चुनाव जीत जाएंगे तो शहनाज हुसैन स्वयं जीत का जश्न मनाने के लिए एक बार फिर ताजपुर आएंगे।
यह भी कहा शाहनवाज हुसैन ने
- देश के बंटवारे में कांग्रेस का ही हाथ है। अगर कांग्रेस के नेता थोड़ा सब्र कर लेते तो शायद देश का विभाजन नहीं होता।
- कांग्रेस अल्पसंख्यकों को गिद्ध की नजर से देखती है जबकि भाजपा सरकार में अल्पसंख्यकों को खूब सम्मान मिला है।
- कांग्रेस के लिए मुस्लिम केवल एक वोट बैंक है जबकि भाजपा की नजर में वे सम्मानीय नागरिक और मतदाता है।
- भाजपा के राज में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया गया है।
- कांग्रेस के शासन में जितने दंगे हुए वह रिकॉर्ड के पन्नों पर दर्ज है।
- मध्यप्रदेश में अल्पसंख्यकों को विकास के मुद्दे पर वोट करना होंगे।
- शिवराज सिंह चौहान आने वाले 5 सालों में और भी कई कल्याणकारी योजना लाने वाले हैं।
- शिवराज और मोदी सरकार गरीबों की सरकार है।