MP: कांग्रेस ने इस वजह से मचे बवाल को दबाने के लिए दिग्विजय को सौंपी जिम्मेदारी, खुद लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी

By राजेंद्र पाराशर | Published: December 30, 2018 08:25 PM2018-12-30T20:25:41+5:302018-12-30T20:25:41+5:30

विधायकों की नाराजगी झेल रही कांग्रेस ने एक बार फिर दिग्विजय सिंह को समन्वय के तहत विधायकों से चर्चा कर उन्हें समझाइश देकर असंतोष को दूर करने को कहा है.

madhya pradesh: digvijay singh will solve ministry distribution problem | MP: कांग्रेस ने इस वजह से मचे बवाल को दबाने के लिए दिग्विजय को सौंपी जिम्मेदारी, खुद लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी

MP: कांग्रेस ने इस वजह से मचे बवाल को दबाने के लिए दिग्विजय को सौंपी जिम्मेदारी, खुद लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी

मंत्रिमंडल गठन और फिर विभागों के बंटवारे को लेकर उभरे असंतोष को दबाने के लिए कांग्रेस ने फिर से दिग्विजय सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ कोर कमेटी की बैठक में चर्चा कर लोकसभा चुनाव में 20 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है.

विधायकों की नाराजगी झेल रही कांग्रेस ने एक बार फिर दिग्विजय सिंह को समन्वय के तहत विधायकों से चर्चा कर उन्हें समझाइश देकर असंतोष को दूर करने को कहा है. हालांकि जहां पर दिग्विजय सिंह को लेकर नाराजगी के सूर तेज हुए वहां इस काम को डॉ. गोविंद सिंह संभालेंगे. 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार की देर रात को दिग्विजयसिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह और प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस बैठक में विधानसभा सत्र के पूर्व ही नाराज चल रहे विधायकों को शांत करने को कहा. 

कांग्रेस विधायकों के इस असंतोष को लेकर चिंतित नजर आई. इसके अलावा लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति भी इस बैठक में तय की गई. इस बैठक में तय किया गया कि लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की सूची अभी से क्षेत्रवार तैयार कराई जाए. साथ ही संसदीय क्षेत्रवार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मिलकर चुनाव की तैयारी तेज कर दी जाए.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस बैठक के पूर्व मंत्रियों को 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर काम करने को कहा. यह कार्ययोजना इस तरह से बनाई जाए जिससे लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को फायदा मिले. कांग्रेस सरकार द्वारा विधानसभा में जारी किए वचनपत्र के अधिक से अधिक वचनों को 100 दिन की कार्ययोजना में पूरा करना चाह रही है.बताया जाता है कि कांग्रेस ने इस बैठक में 20 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर जीत का लक्ष्य तय कर काम करने की रणनीति तय की है.

Web Title: madhya pradesh: digvijay singh will solve ministry distribution problem