मध्य प्रदेशः देव मुरारी बापू कांग्रेस से हुए खफा, कम्प्यूटर बाबा को बताया दलाल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 15, 2019 06:12 IST2019-10-15T06:12:45+5:302019-10-15T06:12:45+5:30

देव मुरारी बापू ने राजधानी भोपाल में सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कम्प्यूटर बाबा तो दलाल है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जब कम्प्यूटर बाबा की दलाली नहीं चली तथा वे कांग्रेस में आ गए.

Madhya Pradesh: Dev Morari Bapu upset with Congress and says, computer baba is a broker | मध्य प्रदेशः देव मुरारी बापू कांग्रेस से हुए खफा, कम्प्यूटर बाबा को बताया दलाल

कंप्यूटर बाबा।

Highlightsकथा वाचक देव मुरारी बापू ने एक बार फिर से कांग्रेस और कम्प्यूटर बाबा खिलाफ मोर्चा खोला है, इसके साथ ही बाबा ने कम्प्यूटर बाबा को दलाल बताया। बाबा ने कहा कि वे अब झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने जाएंगे.

कथा वाचक देव मुरारी बापू ने एक बार फिर से कांग्रेस और कम्प्यूटर बाबा खिलाफ मोर्चा खोला है, इसके साथ ही बाबा ने कम्प्यूटर बाबा को दलाल बताया और कहा कि भाजपा सरकार में जब बाबा की दलाली नहीं चली तो वे कांग्रेस में आ गए. बाबा ने कहा कि वे अब झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने जाएंगे.

देव मुरारी बापू ने राजधानी भोपाल में सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कम्प्यूटर बाबा तो दलाल है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जब कम्प्यूटर बाबा की दलाली नहीं चली तथा वे कांग्रेस में आ गए. बापू ने कहा कि कांग्रेस सरकार में नर्मदा संरक्षण के नाम पर उगाही कंप्यूटर बाबा कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे.

उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी देव मुरारी बापू ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया था. बापू ने कांग्रेस से मंत्री पद की मांग भी की थी, और इसके लिए आंदोलन भी किया था, लेकिन अभी तक उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नही मिला. 

कुछ दिन पहले देव मुरार बापू ने कहा था कि कंप्यूटर बाबा पढ़ा लिखा नहीं है.अगर वो कंप्यूटर है तो मैं हैकर हूं. कंप्यूटर बाबा होश में रहे नहीं तो जूतों से पीट-पीटकर कंप्यूटर बाबा को होश में ला दूंगा. मैं अशोकनगर का रहने वाला हूं, जबकि कंप्यूटर बाबा जबलपुर का रहने वाला है. इस दौरान उन्होंने कंम्प्यूटर बाबा पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

Web Title: Madhya Pradesh: Dev Morari Bapu upset with Congress and says, computer baba is a broker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे