कोविड-19ः भोपाल में शनिवार और रविवार को बंद होंगे बाजार, 350 नए केस

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 12, 2020 20:35 IST2020-06-12T20:35:18+5:302020-06-12T20:35:18+5:30

अब राजधानी भोपाल में शनिवार और रविवार को दो दिन बाजार बंद रहेगा. वहीं  शेष पांच दिन पूरा  बाजार खुलेगा. इसके साथ ही मध्यप्रदेश के लिए यह बुरी खबर है कि अब राज्य के सभी 52 जिलों तक कोरोना पहुंच गया है.

Madhya Pradesh Coronavirus lockdown covid-19 Markets closed Saturday and Sunday Bhopal 350 new cases | कोविड-19ः भोपाल में शनिवार और रविवार को बंद होंगे बाजार, 350 नए केस

इसके कारण ही सरकार बाजारों के खुलने  को  लेकर नई  व्यवस्था  बना रही है. (file photo)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम  मिश्रा ने  संवाददाताओं को बताया  कि इस बारे में अंतिम निर्णय लेने के पूर्व व्यापारिक संघों से बात की जाएगी. इसके बाद ही निर्णय लागू किया जाएगा. आपने कहा कि  भोपाल में कोरोना के मामले बढ़ना चिंता का विषय है. इसलिए यहां पर कुछ सख्ती के साथ बाजारों के  खुलने के दिनों में बदलाव करेंगे. गौरतलब है  कि आनलाक-1 होने के बाद भोपाल में कोरोना के करीब 350 नए से ज्यादा  मामले  सामने आ चुके हैं.

भोपालः राजधानी भोपाल में एक बार फिर दुकानें के खुलने के दिनों में बदलाव किया जा रहा है. अभी तक अलग-अलग दिन अलग-अलग दुकानें खुल रही थीं.

अब राजधानी भोपाल में शनिवार और रविवार को दो दिन बाजार बंद रहेगा. वहीं  शेष पांच दिन पूरा  बाजार खुलेगा. इसके साथ ही मध्यप्रदेश के लिए यह बुरी खबर  है कि अब राज्य के सभी 52 जिलों तक कोरोना पहुंच गया है. अभी तक राज्य का निबाड़ी जिला कोरोना से अछूता था, लेकिन अब  वहां भी  कोरोना के दो मरीज मिले  हैं.

राजधानी भोपाल के मुख्य बाजारों को शनिवार और रविवार को बंद किए जाने के सरकार के निर्णय पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम  मिश्रा ने  संवाददाताओं को बताया  कि इस बारे में अंतिम निर्णय लेने के पूर्व व्यापारिक संघों से बात की जाएगी. इसके बाद ही निर्णय लागू किया जाएगा.

आपने कहा कि  भोपाल में कोरोना के मामले बढ़ना चिंता का विषय है. इसलिए यहां पर कुछ सख्ती के साथ बाजारों के  खुलने के दिनों में बदलाव करेंगे. गौरतलब है  कि आनलाक-1 होने के बाद भोपाल में कोरोना के करीब 350 नए से ज्यादा  मामले  सामने आ चुके हैं. इसके कारण ही सरकार बाजारों के खुलने  को  लेकर नई  व्यवस्था  बना रही है.  

अकेला बचा जिला निवाड़ी भी हुआ संक्रमित

इसी बीच राज्य के अकेले कोरोना मुक्त जिले निवाड़ी में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं. दिल्ली से अपने गांव जुगयाई आए दो श्रमिक युवकों   के पाजिटिव मिलने साथ ही निवाड़ी भी कोरोना प्रभावित जिला हो गया है. दोनों युवकों के गांव में आने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोरोना कंट्रोल रूप में दी थी.

सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर दिल्ली से आए लोगों को एंबुलेंस से लाकर क्वारेंटाइन सेंटर लडवारी में रख दिया गया था.कल जब दोनों की रिपोर्ट पाजिटिव आई तो उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिला प्रशासन के द्वारा इनके संपर्क में आए लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है.

Web Title: Madhya Pradesh Coronavirus lockdown covid-19 Markets closed Saturday and Sunday Bhopal 350 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे