Coronavirus: एमपी में 10000 के पार, भोपाल में मिले 47 नए मामले, 16 एक ही परिवार के, कोरोना से 427 लोगों की मौत

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 10, 2020 10:06 PM2020-06-10T22:06:07+5:302020-06-10T22:06:07+5:30

भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1927 हो गई. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना से  7 लोगों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से 427 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है.

Madhya Pradesh Coronavirus lockdown Across 10,000 47 new cases Bhopal 16 same family 427 people died | Coronavirus: एमपी में 10000 के पार, भोपाल में मिले 47 नए मामले, 16 एक ही परिवार के, कोरोना से 427 लोगों की मौत

राजधानी के पुराने शहर क्षेत्र में स्थित जहांगीराबाद से आज 17 नए कोरोना संक्रमित मिले. इनमें से 16 एक ही परिवार के हैं. 

Highlightsप्रदेश में आज कोरोना से  163 लोग  ठीक हुए. इसके साथ ही  प्रदेश में अब तक  6892 कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं. भोपाल में आज कोरोना संक्रमितों  के  जो  नए मामले सामने आए , उनमें काल सेंटर 104 और एम्बुलेंस सेवा 108 के 13 कर्मचारी भी शामिल हैं.

भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 10  हज़ार के पार पहुँच गई है. राज्य में आज कोरोना के 200 नए मामले सामने आए. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आज बढ़कर 10049 हो गई हैं.

राजधानी भोपाल में आज 47 नए मरीज सामने आए. इसके साथ ही राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1927 हो गई. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना से  7 लोगों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से 427 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है.

प्रदेश में आज कोरोना से  163 लोग  ठीक हुए. इसके साथ ही  प्रदेश में अब तक  6892 कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं. भोपाल में आज कोरोना संक्रमितों  के  जो  नए मामले सामने आए , उनमें काल सेंटर 104 और एम्बुलेंस सेवा 108 के 13 कर्मचारी भी शामिल हैं.

इसके बाद  सी 21 में माल में संचालित 108 एम्बुलेंस सेवा के काल सेंटर को पूरी तरह बंद कर दिया गया. राजधानी के पुराने शहर क्षेत्र में स्थित जहांगीराबाद से आज 17 नए कोरोना संक्रमित मिले. इनमें से 16 एक ही परिवार के हैं. भोपाल में आज  कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु हुई. इसके साथ ही भोपाल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 66 हो गई है.

भोपाल में आज  कोरोना संक्रमण से 29 लोग ठीक  हुए.  भोपाल जिले में अब तक कुल 1355  व्यक्ति संक्रमण से मुक्त हो चुके है. इस प्रकार भोपाल का रिकवरी रेट 71 प्रतिशत के आसपास   है. 
इंदौर में आज 51 नए मरीज मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3881  हो गई है.

इंदौर में आज 2 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गई. इसके साथ ही इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 161 हो गई है. इंदौर में आज  25 लोग कोरोना से ठीक हुए. इसके साथ इंदौर में अब तक 2591 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

कोरोना को लेकर आज  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ली गईबैठक में बताया गया कि प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले रोगियों का प्रतिशत बढ़कर 68.6 हो गया है। देश के समस्त राज्यों में राजस्थान में ही मध्यप्रदेश से अधिक 74 प्रतिशत रिकवरी रेट है। देश का औसत रिकवरी रेट 48.7 प्रतिशत है।

Web Title: Madhya Pradesh Coronavirus lockdown Across 10,000 47 new cases Bhopal 16 same family 427 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे