Coronavirus: एमपी में कोरोना के 237 नए केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9638, इंदौर में 3785 मरीज

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 8, 2020 09:38 PM2020-06-08T21:38:50+5:302020-06-08T21:38:50+5:30

कोरोना संक्रमण  के मामले में सबसे आगे चल रहे इंदौर में आज  36 नए मरीज़ों के मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर  3785 हो गई है. इंदौर के बाद भोपाल का नंबर आता है. भोपाल में कोरोना के आज 50 नए मरीज़ों के सामने आने के बाद  मरीज़ों की संख्या बढ़कर 1822  हो गई है.

Madhya Pradesh Coronavirus lockdown 237 new cases MP, number of infected increased to 9638, 3785 patients Indore | Coronavirus: एमपी में कोरोना के 237 नए केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9638, इंदौर में 3785 मरीज

एमपी में अब तक कोरोना से 414 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. (file photo)

Highlightsराज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना से  2 लोगों की मृत्यु हुई.प्रदेश में आज कोरोना से 205 लोग  ठीक हुए. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 6536 लोग  कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं.

भोपालः मध्य प्रदेश में  कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 9638 हो गई है. राज्य में आज कोरोना के 237 मामले सामने आए.

कोरोना संक्रमण  के मामले में सबसे आगे चल रहे इंदौर में आज  36 नए मरीज़ों के मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर  3785 हो गई है. इंदौर के बाद भोपाल का नंबर आता है. भोपाल में कोरोना के आज 50 नए मरीज़ों के सामने आने के बाद  मरीज़ों की संख्या बढ़कर 1822  हो गई है.

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना से  2 लोगों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से 414 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. प्रदेश में आज कोरोना से 205 लोग  ठीक हुए. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 6536 लोग  कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं.

मध्य प्रदेश: सात जिलों के कलेक्टरों सहित 17 आईएएस अधिकारियों का तबादला

मध्य प्रदेश सरकार ने सात जिलों के कलेक्टरों एवं इंदौर संभाग के कमिश्नर सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 17 अधिकारियों के तबादले किये हैं। मध्य प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार आलोक कुमार सिंह को धार जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है, जबकि इलैयाराजा टी. को रीवा जिले का कलेक्टर, वेदप्रकाश को नरसिंहपुर जिले का कलेक्टर, अनिल कुमार खरे को मण्डला जिले का कलेक्टर, चन्द्रमौलि शुक्ला को देवास जिले का कलेक्टर, राजीव रंजन मीना को सिंगरौली जिले का कलेक्टर और अवधेश शर्मा को आगर-मालवा जिले का कलेक्टर बनाया गया है।

वहीं, इंदौर संभाग के कमिश्नर आकाश त्रिपाठी (1998 बैच के आईएएस अधिकारी) का तबादला कर उन्हें प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर तथा पदेन सचिव, उर्जा विभाग बनाया गया है, जबकि उनके स्थान पर 1999 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. पवन कुमार शर्मा इंदौर संभाग के नये कमिश्नर होंगे। शर्मा नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर में आयुक्त (फील्ड) थे। आदेश के अनुसार डॉ. श्रीकांत पाण्डेय को देवास जिले के कलेक्टर पद से हटाकर अपर सचिव मध्य प्रदेश बनाया गया है, जबकि श्रीकांत बनोठ को धार जिले के कलेक्टर से हटाकर उप सचिव मध्य प्रदेश बनाया गया है।

मण्डला जिले के कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया अब उप सचिव, मध्य प्रदेश शासन होंगे, जबकि नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना का स्थानांतरण कर उप सचिव मध्य प्रदेश शासन का जिम्मा सौंपा गया है। रीवा जिले के कलेक्टर बसंत कुर्रे अब उप सचिव मध्य प्रदेश शासन होंगे, जबकि सिंगरौली जिले के कलेक्टर वी.एस. चौधरी कोलसानी का तबादला कर उन्हें भोपाल नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। भोपाल नगर निगम के आयुक्त बी. विजय दत्ता को अब उप सचिव मध्य प्रदेश शासन का जिम्मा दिया गया है, जबकि आगर-मालवा जिले के कलेक्टर संजय कुमार का तबादला कर उप सचिव मध्य प्रदेश शासन बनाया गया है। 

Web Title: Madhya Pradesh Coronavirus lockdown 237 new cases MP, number of infected increased to 9638, 3785 patients Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे