मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री निवास पर तैनात सिपाही ने सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: June 30, 2021 19:33 IST2021-06-30T19:33:24+5:302021-06-30T19:33:24+5:30

Madhya Pradesh: Constable posted at Chief Minister's residence commits suicide by shooting himself with service pistol | मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री निवास पर तैनात सिपाही ने सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या की

मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री निवास पर तैनात सिपाही ने सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या की

भोपाल, 30 जून मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सरकारी निवास पर तैनात 31 वर्षीय एक सिपाही ने मंगलवार को अपने घर में अपनी सर्विस पिस्तौल से कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसका शव मंगलवार सुबह करीब नौ बजे उसके बंद कमरे में मिला।

मंगलवारा थाने के प्रभारी संदीप पवार ने ‘भाषा’ को बताया कि मुख्यमंत्री निवास पर तैनात सिपाही अजयपाल सिंह सेंगर ने शहर के मंगलवारा इलाके के पटेल नगर में अपने मकान के कमरे अपनी सर्विस पिस्तौल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने कहा कि सेंगर मध्यप्रदेश के विशेष सशत्र बल की 10वीं बटालियन का सिपाही था और वर्तमान में वह मुख्यमंत्री निवास पर सुरक्षा में तैनात था। उन्होंने बताया कि वह मकान में किराए पर रहता था और घटना के वक्त वह घर में अकेला था। उसकी पत्नी और बच्ची विदिशा जिले के शमशाबाद में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गये थे।

पवार ने बताया कि सेंगर जब आज सुबह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा, तो छानबीन के दौरान पड़ोसियों को सुबह करीब नौ बजे उसका मिला। उन्होंने बताया कि कमरा अंदर से बंद था।

पवार ने बताया कि पुलिस ने मौके से पिस्तौल और एक खोखा बरामद किया है। उन्होंने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पवार ने बताया कि उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Constable posted at Chief Minister's residence commits suicide by shooting himself with service pistol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे