लाइव न्यूज़ :

किसानों से मिलकर राहुल गांधी ने खेला इमोशनल कार्ड- बोले अपनों को खोने का दर्द मैं जानता हूं

By स्वाति सिंह | Updated: June 6, 2018 20:49 IST

आज इस किसान आंदोलन पर भड़की हिंसा को एक साल पूरा हो गया है और दूसरी ओर किसानों ने एक से 10 जून तक 'गांव बंद' आंदोलन का ऐलान किया है।

Open in App

मंदसौर, 6 जून: मध्यप्रदेश के मंदसौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को किसानों की रैली को संबोधित किया। बता दें कि आज इस किसान आंदोलन पर भड़की हिंसा को एक साल पूरा हो गया है और दूसरी ओर किसानों ने एक से 10 जून तक 'गांव बंद' आंदोलन का ऐलान किया है। सभा को संबोधित करने के लिए राहुल मंदसौर पहुंचें हैं। यहां राहुल ने कहा कि अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस आई  10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ करेंगे। 

राहुल गांधी के भाषण की अहम बातें-

-राहुल ने कहा 'मंदसौर गोलीकांड के एक साल बाद भी जाँच आयोग की रिपोर्ट नहीं आई है। शहीद किसानों के परिवार न्याय का इंतज़ार कर रहे हैं। अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूँ। आज पीड़ित परिवारों के साथ कुछ पल बिताकर उनका दर्द बाँटने की कोशिश की। 

-सभा में राहुल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने कहा कि एक साल पहले राज्य की सरकार ने जानबूझ कर किसानों पर गोली चलवाई है। देश भर के किसान अपना हक मांग रहे हैं और चिल्ला के केवल आत्महत्या कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसी भी बीजेपी राज्य में किसानों के लिए सरकार के दिल में कोई जगह नहीं है।

-उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार केवल अमीरों का कर्ज माफ करती है किसानों का नहीं। राहुल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विजय माल्या, ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी को पैसा लेकर जानकर विदेश भागने दिया है। उन्होंने कहा कि धोखेबाज नीरव मोदी को पीएम नीरव भाई कहकर बुलाते हैं। इसके बाद एक बार फिर पीएम मोदी के रोजगार वाले वादों को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया है। 

- इसके अलावा राहुल ने केंद्र सरकार को चीन के मुद्दे पर भी जमकर घेरा। राहुल ने कहा पीएम मोदी चीन के प्रधानमंत्री को अहमदाबाद में झूला झूल रहे थे। और इसके कुछ दिन बाद ही डोकलाम में चीन की सेना ने घुसपैठ कर दिया।  

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: माछिल सेक्टर में घुसपैठ की नाकाम कोशिश, तीन आतंकी ढेर

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मंदसौर हिंसा की बरसी पर भारत के कई राज्यों में किसानों ने शुक्रवार से 10 दिन तक 'गांव बंद' का ऐलान किया है।  अरसे से किसानों की मांग न पूरी होने पर उन्होंने यह कदम उठाया है।  बंद राज्यों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों के किसान शामिल हैं।  प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज सब्जियों, दूध और अन्य कृषि उत्पादों को सड़कों पर फेंक दिया और शहरों में इन पदार्थों की आपूर्ति रोक दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस मध्य प्रदेश के मंदसौर में कड़ी सतर्कता बरत रही है। पिछले साल छह जून को किसानों के प्रदर्शन के दौरान यहां पुलिस गोलीबारी में छह कृषकों की मौत हो गई थी। 

ये भी पढ़ें: UP: योगी के विधायक ने दिया विवादित बयान, कहा- अधिकारियों और कर्मचारियों से अच्छी तो वेश्याएं हैं

क्या हुआ था 2017 में मंदसौर मेंगौरतलब है कि 2017 में मध्य प्रदेश के किसानों ने कर्जमाफी और पैदावार के वाजिब दाम की मांग को लेकर राज्य में एक से 10 जून तक आंदोलन किया था। इस दौरान 6 जून को मंदसौर में किसानों पर हुई पुलिस फायरिंग में 5 किसानों की मौत हुई थी और पुलिस पिटाई से एक किसान की मौत हो गई थी। इस घचना के बाद मामला इतमा बढ़ गया था कि पूरे मंदसौर में कर्फ्यू लगाना पड़ा था।

टॅग्स :राहुल गाँधीमध्य प्रदेशकिसान विरोध प्रदर्शन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट