मध्य प्रदेश में सियासी बवाल के बीच सीएम कमलनाथ ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, कहा- मैं उनके मार्गदर्शन का पालन करूंगा

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 9, 2020 15:12 IST2020-03-09T15:12:07+5:302020-03-09T15:12:07+5:30

सीएम कमलनाथ ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा, 'मैंने कांग्रेस की अंतरिक अध्यक्ष से वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में चर्चा की, उनके मार्गदर्शन का मैं पालन करूंगा।'

Madhya Pradesh CM Kamal Nath meeting with Sonia Gandhi: I discussed with her the current political situation | मध्य प्रदेश में सियासी बवाल के बीच सीएम कमलनाथ ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, कहा- मैं उनके मार्गदर्शन का पालन करूंगा

कमलनाथ, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में सियासी तूफान के बीच सोमवार (09 मार्च) को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। उन्होंने प्रदेश में राजनीतिक उठा-पटक को लेकर चर्चा की। बता दें, मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार को कथित रूप से अस्थिर करने के आरोप प्रत्यारोप के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक खुले पत्र में भगवान हनुमान से प्रार्थना की थी कि वह बीजेपी नेताओं को गरिमा और चरित्र प्रदान करें। 

मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा कि सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि करीब 20 मिनट तक चली सोनिया और कमलनाथ की मुलाकात के दौरान राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के संदर्भ में मुख्य रूप से चर्चा हुई। इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अंबिका सोनी ने भी सोनिया से मुलाकात की। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम कमलनाथ ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा, 'मैंने कांग्रेस की अंतरिक अध्यक्ष से वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में चर्चा की, उनके मार्गदर्शन का मैं पालन करूंगा।' विधायकों के सवाल पर कमलनाथ ने कहा है कि सब वापस आकर कहते हैं हम तीर्थ यात्रा में गए थे। 

बता दें, मध्यप्रदेश के लापता हुए चार विधायकों में से एक निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा प्रदेश की कांग्रेस सरकार का समर्थन करते हुए शनिवार को भोपाल वापस लौट आए थे। इसके साथ ही उन्होंने अपना अपहरण होने की अटकलों से भी इंकार किया था। कांग्रेस के तीन विधायक अब भी लापता बताए जा रहे हैं। 

Web Title: Madhya Pradesh CM Kamal Nath meeting with Sonia Gandhi: I discussed with her the current political situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे