मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को बम से उड़ाने की दी धमकी, साइबर सेल ने जांच की शुरू
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 16, 2019 19:16 IST2019-07-16T19:16:44+5:302019-07-16T19:16:44+5:30
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले का नाम अनिल राणा बताया जा रहा है, जो कि नरसिंहगढ़ का निवासी है. साइबर सेल अब इस पूरे मामले के सामने आने के बाद तमाम बिंदुओ पर जांच कर रही है.

File Photo
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी उन्हे सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है. धमकी मिलने के बाद इस मामले की शिकायत साइबर सेल में की गई है, जिसके बाद साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले का नाम अनिल राणा बताया जा रहा है, जो कि नरसिंहगढ़ का निवासी है. साइबर सेल अब इस पूरे मामले के सामने आने के बाद तमाम बिंदुओ पर जांच कर रही है.
यह पोस्ट जिस व्हाट्सअप ग्रुप में किया गया उसके ग्रुप एडमिन सहित तमाम सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं, जिसमें उसके स्क्रीन शाट भी शामिल हैं.
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा और धमकी देने की शिकायत साइबर सेल में हुई. कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश महासचिव अमन दुबे ने साइबर सेल में एफआईआर दर्ज करवाई है. उन्होने साक्ष्यों के साथ आज बयान दर्ज कराया है.