मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को हुआ कोरोना, लोगों से की ये खास अपील

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 25, 2020 12:24 IST2020-07-25T12:13:30+5:302020-07-25T12:24:25+5:30

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 736 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 26,210 तक पहुंच गई। राज्य में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 791 हो गयी है।

Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan tests positive for COVID19 | मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को हुआ कोरोना, लोगों से की ये खास अपील

शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsसीएम शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शिवराज सिंह चौहान ने अपील की है कि उनके संपर्क में आने वाले सभी लोग कोरोना का टेस्ट करवाएं।

भोपालः कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसके शिकार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हो गए। सीएम शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है।

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 (COVID-19) के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं।' 


उन्होंने आगे कहा, 'कोरोना का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। मैं यथासंभव अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा।'

उन्होंने बताया, 'मेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरी विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री पीआर चौधरी करेंगे। मैं स्वयं भी इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के हरसंभव प्रयास करता रहूंगा।'

मध्य प्रदेश में कोरोना के 736 नए मामले सामने आए

आपको बता दें, मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 736 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 26,210 तक पहुंच गई। राज्य में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 791 हो गयी है। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में दो, सागर में दो और इंदौर, मुरैना, जबलपुर, खरगोन, नीमच, हरदा, और सतना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। 

राज्य के एक अधिकारी ने बताया, कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 302 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 150, उज्जैन में 71, सागर में 31, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 19, जबलपुर में 23, खरगोन में 17, देवास, मंदसौर एवं ग्वालियर में 10-10, और धार, मुरैना, नीमच एवं राजगढ़ में नौ-नौ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। 

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को आए जिलों के आंकड़े 

प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 177 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 99, ग्वालियर में 63, मुरैना में 49, उज्जैन में 24, छतरपुर में 30 और जबलपुर में 28 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 26,210 संक्रमितों में से अब तक 17,866 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 7,553 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। शुक्रवार को 507 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 2,839 निषिद्ध क्षेत्र हैं। 

Web Title: Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan tests positive for COVID19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे