सीएम शिवराज सिंह चौहान की सख्ती से हैरान हुए अफसर, कहा- परिणाम भुगतने को रहे तैयार...

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: February 8, 2021 18:35 IST2021-02-08T18:33:55+5:302021-02-08T18:35:08+5:30

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक की. बताया गया कि जनवरी में 2444 अपहृत बालिकाओं की बरामदगी कर ली गई है. अपहृत बालिकाओं बरामदगी में अच्छी कार्रवाई बैतूल में 89.1%, अशोकनगर में 79.1%,  होशंगाबाद में 76.7%, सीहोर में 76.1%, रायसेन में 67.1%,  की गई.

Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan strictly shocked minister officer uncut bhopal | सीएम शिवराज सिंह चौहान की सख्ती से हैरान हुए अफसर, कहा- परिणाम भुगतने को रहे तैयार...

रेत खनिज के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए अब तक का पूरे प्रदेश में 461 एफआईआर दर्ज हुई.

Highlightsसमीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में गुम हुए बच्चों की बरामदगी के संबंध में की गई  कार्रवाई सराहनीय है.मुख्यमंत्री कहा कि हमारा उद्देश्य यही है, अगर हम सख्त रहेंगे तो खाद्यान्न उपार्जन में कोई गड़बड़ी नहीं करेगा.खाद्यान्न उपार्जन में अनियमितता के कारण प्रदेशभर में 48 एफआईआर की गई और 5203 क्विंटल सामग्री जब्त की गई.

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के कलेक्टरों कमिश्नरों, आईजी, डीआई जी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि जो अधिकारी अच्छा काम करेगा, उसकी पीठ थपथपाई जाएगी और जो अच्छा काम नहीं करेगा, उसे परिणाम भुगतने होंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि अधिकारियों काम में कोई कसर अगर रह गई तो प्रदेश का अहित करने का पाप करते हैं. इसलिए जरूरी है कि पूरी क्षमता झोंक कर, योग्यता, कर्मठता, समर्पण, परिश्रम और ईमानदारी के साथ जनता के कल्याण के लिए काम करें.

वीडिया कांफ्रेंसिंग में जो चर्चा होती है, वह सबके लिए बराबर है. उसमें कोई राग द्वेष किसी के लिए नहीं है. अच्छा काम करने वालों की हमें और प्रदेश के लिए जरूरत है. जो परफार्म नहीं करेगा, उसे अधिकार नहीं है कि वह इन पदों पर रहकर काम करे. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में गुम हुए बच्चों की बरामदगी के संबंध में की गई  कार्रवाई सराहनीय है.

बैठक में बताया गया कि जनवरी में 2444 अपहृत बालिकाओं की बरामदगी कर ली गई है. अपहृत बालिकाओं बरामदगी में अच्छी कार्रवाई बैतूल में 89.1%, अशोकनगर में 79.1%,  होशंगाबाद में 76.7%, सीहोर में 76.1%, रायसेन में 67.1%,  की गई.

ग्वालियर कलेक्टर ने की अच्छी कार्रवाई: मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्यान्न उपार्जन के दौरान अनियमितताओं पर ग्वालियर कलेक्टर ने त्वरित व अच्छी कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री कहा कि हमारा उद्देश्य यही है, अगर हम सख्त रहेंगे तो खाद्यान्न उपार्जन में कोई गड़बड़ी नहीं करेगा, लेकिन यदि ढील दी गई तो गड़बड़ी की संभावना बढ़ जाती है. बैठक में बताया गया कि खाद्यान्न उपार्जन में अनियमितता के कारण प्रदेशभर में 48 एफआईआर की गई और 5203 क्विंटल सामग्री जब्त की गई.

रेत के अवैध परिवाहन को रोकने हुई 461 एफआईआर : समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि रेत खनिज के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए अब तक का पूरे प्रदेश में 461 एफआईआर दर्ज हुई. रेत खनन के वैध परिवहन में वृद्धि करने वाले जिले रायसेन, खरगौन, शिवपुरी हैं. गौण खनिज के अवैध परिवहन की रोकथाम में इंदौर, सतना, बालाघाट प्रथम तीन जिलों में रहे, शहडोल, उमरिया, कटनी, सागर का कार्य संतोषजनक रहा.

695 गुंड़ो पर हुई कार्रवाई: भूमाफिया, गुंडा, बदमाश, अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध कार्रवाही करने वाले जिलों में देवास, छतरपुर, सिवनी, झाबुआ, निवाड़ी सबसे आगे हैं. इस कार्यवाई के मामले में अंतिम जिलों में शिवपुरी, भिंड, मंदसौर, हरदा, डिंडौरी शामिल है.

समीक्षा बैठक में बताया गया कि एक जनवरी से 31 जनवरी तक 695 गुंडो पर कार्रवाई की गई जिसमें से  37 पर एनएसए लगाया गया, 137 अवैध अतिक्रमण तोड़े गए, 19 करोड़ रुपए की राशि जमा की गई औ? 13.94 करोड़ की भूमि मुक्त कराई गई. इसमें अच्छा काम करने वाल जिले जबलपुर, सागर, छतरपुर, उज्जैन, शहडोल, बड़वानी, दमोह हैं.

अंतिम जिले मंदसौर, श्योपुर, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, सीधी हैं. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माफिया के खिलाफ कार्यवाही के दौरान गरीब और कानून का पालन करने वालो को कहीं परेशान न होना पड़े, यह सुनिश्चित किया जा रहा है.

Web Title: Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan strictly shocked minister officer uncut bhopal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे