मौसम अपडेटः मानसूनी बरसात से भीगा मध्य प्रदेश, कई जिलों में जोरदार बारिश, अलर्ट जारी

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 16, 2020 18:16 IST2020-06-16T18:16:46+5:302020-06-16T18:16:46+5:30

मानसूनी बारिश और बौछारों के चलते राज्य भर में तापमान में कमी देखी गई है. बीते 24 घंटों में दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश पूरे रीवा, शहडोल एवं जबलपुर संभागों के साथ साथ सागर संभाग के अधिकांश हिस्सों में तथा भोपाल संभाग के कुछ हिस्सों में आ चुका है.

Madhya Pradesh change Weather update monsoon heavy rains many districts alert issued | मौसम अपडेटः मानसूनी बरसात से भीगा मध्य प्रदेश, कई जिलों में जोरदार बारिश, अलर्ट जारी

आगामी 24 घंटों में शहडोल, जबलपुर, रीवा एवं सागर संभागों के जिलो में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ बरसात या बौछारे पड़ सकती है.

Highlightsहोशंगाबाद एवं भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर व शेष संभागों के के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई.नरसिंहपुर, पांढुर्ना, जैतहरी, सौंसर, सिवनी, चौरई, मरवाड़ा और गंजबासौदा में 3 सेमी बरसात दर्ज की गई.राज्य के तापमान में कमी दर्ज की गई. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस नौगांव में दर्ज किया गया.

भोपालः मध्य प्रदेश में अब मानसून ने पूरी तौर पर आमद दे दी है. राजधानी भोपाल के साथ प्रदेश के विभिन्न स्थान आज बारिश से लेकर बौछारों से भीगते रहे.

मानसूनी बारिश और बौछारों के चलते राज्य भर में तापमान में कमी देखी गई है. बीते 24 घंटों में दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश पूरे रीवा, शहडोल एवं जबलपुर संभागों के साथ साथ सागर संभाग के अधिकांश हिस्सों में तथा भोपाल संभाग के कुछ हिस्सों में आ चुका है.

इसकी उत्तरी सीमा प्रदेश के इंंदौर, रायसेन एवं खजुराहो से होकर गुजर रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, रीवा, सागर एवं शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर होशंगाबाद एवं भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर व शेष संभागों के के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई.

बीते 24 घंटों में राज्य के भीमपुर, सिहावल, करंजिया में 8, परसवाड़ा और सिलवानी में 7, जुन्नारदेव में 6, ब्योहारी, देवरी, छतरपुर, परसिया, चिंचोरी और खातेगांव में 5, पचमढ़ी, पधाना, बुरहानपुर, नागौद, और कवलारी में 4, तेंदूखेड़ा, हरई, छिंदवाड़ा, चांद, नरसिंहपुर, पांढुर्ना, जैतहरी, सौंसर, सिवनी, चौरई, मरवाड़ा और गंजबासौदा में 3 सेमी बरसात दर्ज की गई.

मानसूनी बरसात के कारण राज्य के तापमान में कमी दर्ज की गई. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस नौगांव में दर्ज किया गया. आगामी 24 घंटों में शहडोल, जबलपुर, रीवा एवं सागर संभागों के जिलो में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ बरसात या बौछारे पड़ सकती है.

इसके साथ ही होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन एवं भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा एवं गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया एवं बालाघाट जिलों में कहीं कहीं  भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही सागर, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है. इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है. 

Web Title: Madhya Pradesh change Weather update monsoon heavy rains many districts alert issued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे