Madhya pradesh by election 2020: सपा प्रत्याशी को मानते दिग्विजय सिंह का आडियो वायरल, रोशन मिर्जा ने कहा-10 लाख की पेशकश

By शिवअनुराग पटैरया | Published: October 29, 2020 07:16 PM2020-10-29T19:16:36+5:302020-10-29T19:16:36+5:30

दिग्विजय सिंह के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सपा प्रत्याशी को बैठाए जाने की कोशिशों का यह आडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवाददाताओं से कहा कि जो हम पर आरोप लगाते हैं, उन पर ही आरोप साबित हो रहे हैं.

Madhya pradesh by election 2020 congress Video Digvijay Singh SP candidate Roshan Mirza 10 lakh offer | Madhya pradesh by election 2020: सपा प्रत्याशी को मानते दिग्विजय सिंह का आडियो वायरल, रोशन मिर्जा ने कहा-10 लाख की पेशकश

आडियो में दिग्विजय सिंह यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुझसे मिल लेना पार्षद का टिकट हम देंगे.

Highlightsसपा प्रत्याशी रोशन मिर्जा का आरोप है उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में बैठ जाने के लिए 10 लाख रुपए की पेशकश की गई.कांग्रेस के पक्ष में बैठ जाने के लिए पैसे का अफर दिया जा रहा है. अब यह साफ हो गया है कि खरीद फरोख्त कौन करता है.दिग्विजय सिंह को रोशन मिर्जा से यह कहते हुए सुना जा रहा है कि आपके चुनाव लड़ने से भाजपा को फायदा हो इस लिए नाम वापस ले लिजिए.

भोपालः पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा ग्वालियर के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सपा प्रत्याशी को बैठाने के प्रयास का एक आडियो इन दिनों मध्य प्रदेश में वायरल हो रहा है. सपा प्रत्याशी रोशन मिर्जा का आरोप है उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में बैठ जाने के लिए 10 लाख रुपए की पेशकश की गई.

दिग्विजय सिंह के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सपा प्रत्याशी को बैठाए जाने की कोशिशों का यह आडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवाददाताओं से कहा कि जो हम पर आरोप लगाते हैं, उन पर ही आरोप साबित हो रहे हैं.

दूसरे दलों के प्रत्याशियों को कांग्रेस के पक्ष में बैठ जाने के लिए पैसे का अफर दिया जा रहा है. अब यह साफ हो गया है कि खरीद फरोख्त कौन करता है. वायरल हो रहे आडियो में दिग्विजय सिंह को रोशन मिर्जा से यह कहते हुए सुना जा रहा है कि आपके चुनाव लड़ने से भाजपा को फायदा हो इस लिए नाम वापस ले लिजिए.

आडियो में दिग्विजय सिंह यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुझसे मिल लेना पार्षद का टिकट हम देंगे. इस पर रोशन मिर्जा ने इंकार कर दिया. रोशन मिर्जा ने वायरल हो रहे आडियो को सच बताते हुए कहा कि उनके पास दिग्विजय सिंह का फोन आया था.

इसके बाद उन्हें कांग्रेस की तरफ से 10 लाख रुपए देने की बात हुई. जब मैने लालच नही दिखाया तो दिग्विजय सिंह ने छोटे नेताओं को आगे कर मुझ पर यह आरोप लगाने प्रारंभ करवाया दिए कि मैं भाजपा की मद्द करने के लिए यह चुनाव लड़ रहा हूं.

Web Title: Madhya pradesh by election 2020 congress Video Digvijay Singh SP candidate Roshan Mirza 10 lakh offer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे