'निकाय चुनाव में अधिकारी भाजपा को जबरन वोट दिलवा रहें हैं', MP के बीजेपी विधायक ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, देखें

By अनिल शर्मा | Updated: July 14, 2022 13:27 IST2022-07-14T13:24:14+5:302022-07-14T13:27:57+5:30

भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा, "देश में जो माहौल है सरकार 2-मिनट में गिराई जाती है 2-मिनट में बना दी जाती है। वही प्रक्रिया नगर निकाय में भी लागू है ऐसा सिस्टम न हो।"

madhya pradesh body elections BJP MLA narayan tripathi Officers forcibly getting BJP votes | 'निकाय चुनाव में अधिकारी भाजपा को जबरन वोट दिलवा रहें हैं', MP के बीजेपी विधायक ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, देखें

'निकाय चुनाव में अधिकारी भाजपा को जबरन वोट दिलवा रहें हैं', MP के बीजेपी विधायक ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, देखें

Highlightsभाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि अधिकारी भाजपा का प्रचार कर रहे हैंविधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह की घटना देख तकलीफ होती है

भोपालः मध्य प्रदेश के मैहर सीट से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने निकाय चुनाव में अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में प्रशासनिक अमला भाजपा को जीताने में लगा हुआ है। 

भाजपा विधायक ने कहा, मैं कई बार बोल चुका हूं कि चुनाव नहीं करना चाहिए। जिस तरह से सदन में हां की जीत हुई, ना की हार हुई, उसी तरह से यहां भी हो जाए। औपचारिकताएं पूरी हो जाएं और प्रमाणपत्र एक दल विशेष को दे दिया जाए। 

बुधवार को राज्य में नगर निकाय चुनाव के मतदान के बीच भाजपा विधायक नारायण ने कहा, मैं पूरी टोली में घूम रहा हूं। जिस तरह निर्वाचन आयोग, मुझे लगता है कि निर्वाचन की प्रक्रिया निभाने वाला कोई है ही नहीं।

भाजपा विधायक ने आगे कहा कि जो कर्मचारी हैं, जो अधिकारी हैं, पटवारी से लेकर ऊंचे स्तर तक, सब एक दल विशेष का प्रचार-प्रसार करते देखे गए हैं। यहां तक कि जिम्मेदार और सक्षम अधिकारी भाजपा को वोट दिलाते देखे गए। मैं भाजपा को विरोधी नहीं बल्कि भाजपा का विधायक हूं। लेकिन जब इस तरह की घटना होती है तो तकलीफ होती है। ये जो देख रहा हूं, इसे बंद होना चाहिए। 

उन्होंने कहा, "देश में जो माहौल है सरकार 2-मिनट में गिराई जाती है 2-मिनट में बना दी जाती है। वही प्रक्रिया नगर निकाय में भी लागू है ऐसा सिस्टम न हो।"

Web Title: madhya pradesh body elections BJP MLA narayan tripathi Officers forcibly getting BJP votes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Madhya Pradesh