लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: बीजेपी ने लक्ष्य से पांच गुना ज्यादा बनाए सदस्य, भोपाल जिले में संख्या पहुंची डेढ़ लाख

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 30, 2019 20:58 IST

मध्य प्रदेश में सत्ता गंवाने बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य में जोर शोर से सदस्यता अभियान चलाया। इस अभियान के लिए पार्टी ने जो लक्ष्य तय किया था उससे पांच गुना ज्यादा सदस्यों के पार्टी से जुड़ने का बीजेपी ने दावा किया है।

Open in App

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान में 68 लाख नए सदस्य बनाए हैं. सदस्यता का यह आंकड़ा प्रदेश को मिले लक्ष्य से पांच गुना ज्यादा है. भाजपा द्वारा चलाए गए वर्ष 2019 के सदस्यता अभियान में पार्टी ने पुराने सदस्यों में 20 प्रतिशत नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया था. इस हिसाब से मध्यप्रदेश में 13 लाख नए सदस्य बनाए जाने थे, लेकिन पार्टी ने लगभग 68 लाख नए सदस्य बनाए हैं. इनमें से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से पार्टी ने 49 लाख नए सदस्यों का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. बाकी बचे 18 लाख से अधिक नए सदस्यों का रिकॉर्ड कम्प्यूटर पर अपलोड करने का काम जारी है.

मध्यप्रदेश के सदस्यता अभियान प्रभारी एवं विधायक अरविंद सिंह भदौरिया ने बताया कि इस बार के सदस्यता अभियान के तहत पार्टी ने आनलाइन 26 लाख 96 हजार नए सदस्य बनाए हैं, जबकि आफलाइन मोड से बनाए गए सदस्यों में से अभी तक 22 लाख 93 हजार सदस्यों का डेटा फीड किया जा चुका है. आफलाइन मोड से अभी भी लगभग 18 लाख से अधिक सदस्यों का डेटा फीड किया जाना बाकी है. इसे फीड करने के लिए सभी जिलाध्यक्षों को दस दिन का समय दिया गया था. 31 अगस्त तक पूरा डेटा फीड होने की उम्मीद है.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने बताया कि सदस्यता अभियान के लिए 6 जुलाई से 20 अगस्त तक अभियान चलाया गया. यह सदस्यता तीन वर्ष के लिए की गई है. इससे पहले नवंबर 2014 से मार्च 2015 के दौरान पार्टी का पूर्ण सदस्यता अभियान चलाया गया था, जिसमें छह साल के लिए सदस्य बनाए गए थे. इस तरह से दोनों सदस्यों की अवधि मिलाकर अगला सदस्यता अभियान 2022 में चलाया जाएगा. तब तक यह सभी पार्टी के प्राथमिक सदस्य रहेंगे.

भोपाल जिले में बनाए पौने दो लाख नए सदस्य

भोपाल जिला शहर इकाई को डेढ़ लाख नए सदस्य बनाने के लिए कहा गया था, जिसके विरुद्ध जिले में अभी तक 1 लाख 72 हजार नए सदस्य बनाए जा चुके हैं. भाजपा के भोपाल जिला अध्यक्ष विकास वीरानी ने बताया कि अभी भी आफलाइन मोड के फार्मों को अपलोड करने का काम जारी है, जिससे आंकड़ा दो लाख के पास पहुंच सकता है.

टॅग्स :मध्य प्रदेशभोपालभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)शिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतविश्वरंग 2025: प्रतिभागियों और दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से जोड़ा

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतपंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर भोपाल के कटारा-बर्रई में बनेगा बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Nightclub Fire: आग लगने के कुछ घंटों बाद मालिक इंडिगो फ्लाइट से फुकेट भागा, हादसे में 25 लोगों की हुई मौत

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारतVIDEO: कांग्रेस महिला विरोधी है, अपशब्द बोलते रहते हैं, कंगना रनौत...

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड