कोरोना संक्रमण पर मध्य प्रदेश सरकार का फैसला, हफ्ते में दो दिन भोपाल रहेगा बंद

By भाषा | Published: June 12, 2020 09:17 AM2020-06-12T09:17:38+5:302020-06-12T09:17:38+5:30

भोपाल में अबतक कोविड-19 के कुल 2012 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 66 की मौत हो चुकी है, 1403 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 543 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। 

Madhya Pradesh Bhopal will remain shut for two days in week due to covid-19 | कोरोना संक्रमण पर मध्य प्रदेश सरकार का फैसला, हफ्ते में दो दिन भोपाल रहेगा बंद

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हजार 241 मामले हो गए हैं। राज्य में कोविड-19 से 431 लोगों की मौत हो गई है।मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 घंटे में 192 नए मामले सामने आए हैं।

भोपालमध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार (11 जून) रात को कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 85 नये मरीज मिलने के बाद सरकार ने फैसला किया है कि शहर में हर शनिवार एवं रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे। मिश्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ''मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि भोपाल पर पूरा फोकस करें।''

उन्होंने कहा, ''पूरा मध्यप्रदेश :कोविड—19 की बीमारी से लगभग संभल गया है। मामला केवल भोपाल का है।'' मिश्रा ने बताया, ''इसलिए आज यह तय किया है कि पूरा भोपाल पांच दिन खुलेगा और दो दिन शनिवार एवं रविवार को बंद रहेगा।''

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के ताजा अपडेट 

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 192 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 10,241 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटें में इस बीमारी से चार और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 431 हो गई है। यह जानकारी मध्य प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने दी है। 

Coronavirus प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus प्रतीकात्मक तस्वीर

अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में दो और बुरहानपुर एवं छिन्दवाड़ा में एक—एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 163 मौत इन्दौर में हुई है। उज्जैन में 64, भोपाल में 66, बुरहानपुर में 20, खंडवा में 17, खरगोन में 13, सागर में 13, जबलपुर में 11, देवास एवं मंदसौर में नौ-नौ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के कुल 52 में से 51 जिलों के लोग अब तक कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,026 निरूद्ध क्षेत्र हैं।

Web Title: Madhya Pradesh Bhopal will remain shut for two days in week due to covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे