वेदर अपडेटः मध्य प्रदेश में बरसात जारी, भारी बारिश की संभावना

By शिवअनुराग पटैरया | Published: July 27, 2020 02:38 PM2020-07-27T14:38:43+5:302020-07-27T14:38:43+5:30

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उज्जैन संभाग में अधिकांश, स्थानों पर इंदौर संभाग में अनेक स्थानों पर, सागर, होशंगाबाद, ग्वालियर, संभागों में कहीं कहीं वर्षा हुई तथा शेष संभागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा.

Madhya Pradesh bhopal Weather updates Alert issued heavy rain lightning | वेदर अपडेटः मध्य प्रदेश में बरसात जारी, भारी बारिश की संभावना

शेष संभागों में कहीं कहीं वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.  (file photo)

Highlightsतरान एवं तामिया में 3, मालथौन और सागर, रावटी, डही, खंडवा एवं बेगमगंज में 2 सेमी बरसात दर्ज की गई. इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

भोपालः मध्य प्रदेश में अच्छी बरसात का सिलसिला आगामी दिनों में जारी रह सकता है । मौसम विभाग ने  आगामी 24 घंटों में राज्य के एक बदे भाग में बरसात की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उज्जैन संभाग में अधिकांश, स्थानों पर इंदौर संभाग में अनेक स्थानों पर, सागर, होशंगाबाद, ग्वालियर, संभागों में कहीं कहीं वर्षा हुई तथा शेष संभागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा.

बीते 24 घंटोंं में राज्य के बाजना में 9, राजनगर में 6, कसरवाद में 4, तरान एवं तामिया में 3, मालथौन और सागर, रावटी, डही, खंडवा एवं बेगमगंज में 2 सेमी बरसात दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में होशंगाबाद, शहडोल, जबलपुर संभागों में तथा इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही शेष संभागों में कहीं कहीं वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. 

असम और बिहार में बाढ़ के हालात खराब

असम और बिहार में बाढ़ के हालात अधिक गंभीर हो गए तथा बाढ़ के कारण पांच और लोगों की मौत हो गई। इन दो राज्यों में बाढ़ से करीब 40 लाख लोग प्रभावित हैं। वहीं, दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई लेकिन पंजाब तथा हरियाणा में उमस भरा मौसम बना रहा।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपनी बाढ़ संबंधी नियमित रिपोर्ट में बताया कि राज्य में पांच और लोगों की मौत बाढ़ के कारण हो गई है जिसके कारण 102 लोगों की मौत बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में हो चुकी है तथा 26 लोगों की मौत भूस्खलन के कारण हुई।

प्राधिकरण ने बताया कि राज्य में 24.76 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित

प्राधिकरण ने बताया कि राज्य में 24.76 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। सर्वाधिक 4.7 लाख से अधिक लोग गोवालपारा में प्रभावित हैं। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास के लिये केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बातचीत की और राज्य में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए बुनियादी ढांचे की मरम्मत के लिये तथा सामान्य स्थिति बहाल करने में उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि जिस भी मदद की आवश्यकता होगी, पूर्वोत्तर परिषद को यह मदद दी जायेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार असम, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के अन्य बाढ़ प्रभावित राज्यों में लगातार निगरानी कर रही है । मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ की स्थिति के बारे में व्यक्तिगत रूप से नियमित तौर पर जानकारी लेते हैं। बिहार के 11 जिलों की 14,95,132 लोगों की आबादी बाढ़ से प्रभावित है और 13,6,464 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है। यहां कम से कम दस लोगों की मौत बाढ़ के कारण हुई।

दरभंगा जिले में सबसे अधिक 12 प्रखंडों के 131 पंचायतों की 5,36,846 आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है। जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागमती नदी, बूढी गंडक, कमला बलान, लालबकिया, पुनपुन, अधवारा, खिरोई, महानंदा तथा घाघरा नदी विभिन्न स्थानों पर अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है । रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज और समस्तीपुर-दरभंगा सेक्शन की कई रेलगाड़ियों का मार्ग बदलना पड़ा।

 

 

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Weather updates Alert issued heavy rain lightning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे