मध्य प्रदेश में बरसात जारी, बिजली गिरने की चेतावनी, अलर्ट घोषित
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: July 17, 2020 19:47 IST2020-07-17T19:47:54+5:302020-07-17T19:47:54+5:30
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई.

भोपाल, चंबल, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. (file photo)
भोपालः मध्य प्रदेश में इन दिनों लगातार बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए आगामी 24 घंटों में शहडोल, होशंगाबाद, चंबल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलो में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई.
बीते 24 घंटों में राज्य के झाबुआ, सेंधवा में 7, अलीपुर में 5, मझौली, चाचौड़ा, मल्हारगढ, घाटीगांव में 4, रानापुर, श्योपुरकला, रेहटी, टिमरनी, मोमनबड़ोदिया, खण्डवा में 3, बाजना, अशोकनगर, ब्यावरा, देपालपुर, करेरा, नलखेड़ा, भारपुरा एवं सिवनी में 2 सेमी बरसात दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में होशंगाबाद, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलो में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही भोपाल, चंबल, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.
इसके साथ ही सागर, रीवा ग्वालियर संभागों के जिलो में कहीं कहीं वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. मौसम विभाग आगामी 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि शहडोल, होशंगाबाद, चंबल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलो में कहीं कहीं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है.