वेदर अपडेटः मध्य प्रदेश के सत्रह ज़िलों में भारी बरसात और बिजली गिरने की चेतावनी
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: July 20, 2020 17:41 IST2020-07-20T17:41:47+5:302020-07-20T17:41:47+5:30
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर ग्वालियर, चंबल, शहडोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर एवं तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई.

भारी वर्षा की चेतावनी दी है. इसके साथ ही इन्ही जिलों में कहीं कहीं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की चेतावनी भी दी है. (file photo)
भोपालः राजधानी भोपाल समेत प्रदेश में हो रही झमाझम बरसात के बीच मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 17 जिलों में भारी बरसात और बिजली गिरने व चमकने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर ग्वालियर, चंबल, शहडोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर एवं तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई.
बीते 24 घंटों में राज्य के रामनगर में 11, मुरैना में 7, सिवनी, गोहद में 5, डबरा, रीवा में 4, ग्वालियर, थांडला, ओरछा, कंटनी में 3 से.मी. बरसात दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में रीवा, सागर, जबलपुर, उज्जैन, चंबल एवं शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही ग्वालियर, इंदौर, होशंगाबाद, भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बालाघाट, भिंड, छतरपुर, दमोह, कटनी, मंडला, मुरैना, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रीवा, सिवनी, सतना, शाजापुर, शिवपुरी, टीकमगढ़ एवं उमरिया जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा की चेतावनी दी है. इसके साथ ही इन्ही जिलों में कहीं कहीं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की चेतावनी भी दी है.