वेदर अपडेटः मध्य प्रदेश में भारी बरसात की चेतावनी, अलर्ट जारी
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: July 16, 2020 17:01 IST2020-07-16T17:01:15+5:302020-07-16T17:01:15+5:30
भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद एवं जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर उज्जैन, शहडोल एवं रीवा संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर सागर संभाग के जिलो में कुछ स्थानों पर व ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई.

भोपाल, सागर, रीवा, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलो में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.
भोपालः मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय तथा पूर्वी मध्य प्रदेश में मानसून सामान्य रहा.
भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद एवं जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर उज्जैन, शहडोल एवं रीवा संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर सागर संभाग के जिलो में कुछ स्थानों पर व ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई.
बीते 24 घंटों में राज्य के खकनार में 10, खण्डवा में 8, पन्धाना, इंदौर में 7, हरसूद, कसरावद में 6, नीचम, मुलताई, गोहद, नेपानगर, जावद, बुरहानपुर, हरई में 5, गाडरवाड़ा, नरसिंहपुर, अमरवाड़ा, बाजना, खिरकिया, भगवानपुरा, धरमपुरी, टप्पा, भीकनगाव, उदयपुरा, सिलवानी, पाटी, खाचलौद, बड़वानी, रेहटी, महू में 4 सेमी बरसात दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही होशंगाबाद, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.
इसके साथ ही भोपाल, सागर, रीवा, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलो में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि शहडोल एवं इंदौर संभागों के जिलों व मण्डला, बालाघाट, विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही शहडोल, भोपाल, चंबल संभागों के जिलो में तथा गुना, अशोकनगर, खण्डवा, खरगौन, बडवानी, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में कहीं कहीं गरज चकम के साथ बिजली चमकने या गिरने की संभावना है.