कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहा-भूमाफिया, मेरी संपत्ति 300 वर्ष पुरानी, सवाल तो उन लोगों से करना चाहता हूं, जो नए-नए महराजा बने

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: October 9, 2020 15:51 IST2020-10-09T15:51:24+5:302020-10-09T15:51:35+5:30

​​​​​​​Madhya Pradesh bhopal BJP leader Jyotiraditya Scindia property 300 years old  | कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहा-भूमाफिया, मेरी संपत्ति 300 वर्ष पुरानी, सवाल तो उन लोगों से करना चाहता हूं, जो नए-नए महराजा बने

के.के.मिश्रा ने कुछ दस्तावेज जारी करते हुए कहा था कि सिंधिया ने अरबों रुपए की जमीन फर्जी कागजातों के सहारे हड़प ली है. (file photo)

Highlightsग्वालियर में सिंधिया ट्रस्ट के द्वारा जमीन अपने नाम कराए जाने को लेकर लगातार कांग्रेस के आरोपों का सिंधिया ने आज पहली बार जवाब दिया.सिंधिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं एक परिवार विशेष में पैदा हुआ हूं यदि इसमे गलत क्या है.कांग्रेस के नेता सिंधिया के ऊपर आरोप सरकारी और सार्वजनिक जमीन हड़पने के आरोप लगाते जा रहे हैं.

भोपालः भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनको भूमाफिया बताने वाले कांग्रेस के आरोपों पर पहली बार  एक बड़ा बयान दिया है. सिंधिया ने कहा है कि 'ये संपत्ति मेरी 300 साल पुरानी है और सवाल तो मैं उन लोगों से करना चाहता हूं, जो नए-नए महराजा बने हुए हैं.

ग्वालियर में सिंधिया ट्रस्ट के द्वारा जमीन अपने नाम कराए जाने को लेकर लगातार कांग्रेस के आरोपों का सिंधिया ने आज पहली बार जवाब दिया. इन आरोपों पर भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं एक परिवार विशेष में पैदा हुआ हूं यदि इसमे गलत क्या है.

दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब से  कांग्रेस छोड़ी हैं तब से ही कांग्रेस के नेता सिंधिया के ऊपर आरोप सरकारी और सार्वजनिक जमीन हड़पने के आरोप लगाते जा रहे हैं, जिसका आज सिंधिया ने आज उत्तर दिया है. पिछले दिनों ही कांग्रेस के ग्वालियर चंबल क्षेत्र के मीडिया प्रभारी के.के.मिश्रा ने कुछ दस्तावेज जारी करते हुए कहा था कि सिंधिया ने अरबों रुपए की जमीन फर्जी कागजातों के सहारे हड़प ली है.

 इसके साथ ही मिश्रा ने एक अन्य बयान में कहा था कि इंदौर के होलकर राजवंश के खासगी ट्रस्ट की जमीनों और संपत्तियों को  अपने कब्जे में लिया है. उसी तरह सिंधिया परिवार के द्वारा कब्जा की गई संपत्तियों को सरकार को अपने हाथ में लेना चाहिए.

कांग्रेस के पास न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी: शिव राज सिंह

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के मध्यप्रदेश में सत्ता में आने पर, केन्द्र के कृषि विधेयकों को लागू न करने के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पास न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी. पता नहीं क्यों कांग्रेस कृषि बिल पर भ्रम फैला रही है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीनों कृषि बिल किसान के हित में हंै. इससे किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केन्द्र सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयास सफल होंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य राहुल गांधी पर तंज कसते हुए चौहान ने कहा कि खेती से अंजान राहुल गांधी ट्रैक्टर पर सोफा लगाकर घूम रहे हैं. उन्हें यह भी नहीं पता कि प्याज जमीन के नीचे होता है या ऊपर होता है.

Web Title: ​​​​​​​Madhya Pradesh bhopal BJP leader Jyotiraditya Scindia property 300 years old 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे