मध्य प्रदेश: विधायक के बयान पर मच गया बवाल, कहा- सियासत में हनी ट्रैप की सदियों पुरानी परंपरा
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 30, 2019 05:54 IST2019-09-30T05:54:57+5:302019-09-30T05:54:57+5:30
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विधायक भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सियासत में हनी ट्रैप सदियों पुरानी पंरपरा है. एसआईटी पर लोगों को भरोसा रखना चाहिए.

मध्य प्रदेश: विधायक के बयान पर मच गया बवाल, कहा- सियासत में हनी ट्रैप की सदियों पुरानी परंपरा
मध्यप्रदेश में हुए हनी ट्रैप मामले को लेकर बयानबाजी का दौर थम नहीं रहा है. अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विधायक भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सियासत में हनी ट्रैप सदियों पुरानी पंरपरा है. एसआईटी पर लोगों को भरोसा रखना चाहिए. जांच के बाद सारे खुलासा हो जाएंगे. अगर जरुरत पड़े तो सरकार को सीबीआई से भी जांच करानी चाहिए.
लक्ष्मण सिंंह के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. लक्ष्मण सिंंह ने कहा कि हनी ट्रैप कोई नई बात नहीं है, ये तो आदिकाल से चल रहा है. युद्ध और राजनीति में सालों से ये बातें सुनते आए हैं, द्वितीय विश्व युद्ध में भी इस तरह के मामले सामन आए थे. उन्होंने कहा कि हालांकि ये गलत है. इससे सरकार को नुकसान होता है. बहुत सारे फर्जी एनजीओ को भुगतान हुआ है. उन्होंने कहा कि एसआईटी की जांच सही दिशा में चल रही है.लोगों को एसआईटी जांच पर भरोसा रखना चाहिए. अगर भाजपा सीबीआई जांच की मांग उठा रही है तो सरकार को एसआईटी जांच के बाद अगर जरुरत पड़े तो सीबीआई जांच भी करा लेनी चाहिए.
आईपीएस का मामला मुख्यमंत्री की संज्ञान में
राज्य के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री सुखदेव पांसे ने हनी ट्रैप मामले में गजियाबाद में फ्लेट को लेकर उठे विवाद के मामले को लेकर कहा कि राज्य के आईपीएस अधिकारियों के बीच जो टकराव चल रहा है,वह मामला मुख्यमंत्री कमलनाथ की संज्ञान में है. मुख्यमंत्री इस मामले की अपने स्तर पर समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से एसआईटी की जांच एक ईमानदार अधिकारी को सौंपी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा साफ है कि राज्य में पाक-साफ प्रशासन दिया जाए. हनी ट्रैप के जरिए एनजीओ को अनाधिकृत रुप से लाभ पहुंचाने के मामले की जांच भी एसआईटी करेगी.
आरोपियों को सागर, छतरपुर ले जाएगी एसआईटी
हनी ट्रैप मामले में लगातार हो रहे खुलासों के बाद अब एसआईटी टीम एक बार फिर आरोपियों को लेकर सागर और छतरपुर जाने की तैयारी कर रही है. श्वेता विजय जैन को लेकर एसआईटी ने सागर जाकर पूछताछ करने की तैयारी की है. बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान श्वेता ने कुछ जानकारी दी है जिसे लेकर एसआईटी उसे सागर जाकर जांच करना चाहती है. वहीं मोनिका और आरती दयाल को लेकर एसआईजी की टीम छतरपुर जाएगी.
देह व्यापार की जानकारी दे रहे लोग
हनी ट्रैप मामले को लेकर जांच के लिए गठित एसआईटी द्वारा राज्य में देह व्यापार को लेकर लोगों से जानकारी देने को कहा था. इसके लिए एसआईटी ने मेल आईडी भी जारी किया था. एसआईटी के इस मेल आईडी पर लोगों द्वारा देह व्यापार को लेकर लगातार शिकायतें की जा रही हैं. एसआईटी को अब तक मिली शिकायतों में हनी ट्रैप से जुड़े मामले की शिकायतें तो कम मिली है, मगर शहरों में शहरों में चल रहे देह व्यापार के दूसरे गिरोहों की जानकारी मिल रही है. इसे लेकर भी एसआईटी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.