मध्यप्रदेश: CM शिवराज के मंत्री सुरेंद्र पटवा को बैंक ने घोषित किया डिफॉल्टर, भेजा नोटिस

By मुकेश मिश्रा | Published: August 14, 2018 02:07 PM2018-08-14T14:07:27+5:302018-08-14T14:07:27+5:30

मध्यप्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा और उनकी कंपनी पटवा ऑटोमेटिव को विलफुल डिफॉल्टर घोषित के लिए नोटिस जारी किया है। 

Madhya Pradesh: Bank of baroda declares defamation notice to CM Shivraj singh's minister Surendra Patwa | मध्यप्रदेश: CM शिवराज के मंत्री सुरेंद्र पटवा को बैंक ने घोषित किया डिफॉल्टर, भेजा नोटिस

मध्यप्रदेश: CM शिवराज के मंत्री सुरेंद्र पटवा को बैंक ने घोषित किया डिफॉल्टर, भेजा नोटिस

इंदौर, 14 अगस्त: बैंक ऑफ बड़ौदा ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा और उनकी कंपनी पटवा ऑटोमेटिव को विलफुल डिफॉल्टर घोषित के लिए नोटिस जारी किया है। इस बात की जानकरी सार्वजानिक करने के लिए बैंक ने अखबारों में विज्ञापन भी जारी किया है। नोटिस में पटवा ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स सुरेंद्र पटवार, मोनिका पटवा, भारत पटवा, महेंद्र पटवा और फूलकुंवर पटवा का नाम भी शामिल है।

जानकारी के मुताबिक शोरूम के प्रबंधन के लिए बैंक से लोन लिया गया था। काफी समय से किश्त ना चुकाए जाने पर बैंक ने नोटिस जारी किया है। बता दें कि इससे पहले भी सुरेंद्र पटवा के खिलाफ पहले ही चेक बाउंस का मामला सामने आ चुका है।इसके अलावा भी पटवा बाबाओं को मंत्री पद का दर्जा देने को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं।

गौरतलब है कि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इस तरह की खबरें आना शिवराज सरकार के लिए घातक साबित हो सकता है।वहीं कुछ निजी चैनल ने भी आगामी चुनाव में शिवराज सिंह की हार की तरफ इशारा किया है
 

Web Title: Madhya Pradesh: Bank of baroda declares defamation notice to CM Shivraj singh's minister Surendra Patwa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे