मध्य प्रदेश: भूख से 8 साल के बच्चे की मौत, पूरा परिवार भी अस्पताल में भर्ती, पिछले कई दिनों से नहीं मिला था खाना
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 1, 2019 15:16 IST2019-10-01T15:15:47+5:302019-10-01T15:16:55+5:30
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेंधवा के रहने वाले रतन के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। रतन और उसके परिवार का गुजारा प्रतिदिन की मजदूरी से ही चलता है।

मध्य प्रदेश में बच्चे की भूख से मौत (फोटो- एएनआई)
मध्य प्रदेश में 8 साल के एक बच्चे की कथित तौर पर भूख से मौत की दिल दहला देने वाली खबर आई है। साथ ही उसके परिवार के पांच सदस्य भी डायरिया के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार के अनुसार ये सभी मजदूर थे और पिछले कुछ दिनों से ठीक से इन्हें खाना नहीं मिल रहा था। घटना राज्य के बड़वानी जिले के सेंधवा ब्लॉक का है। पूरे मामले में एसडीएम अंशु ज्वाला ने जांच के आदेश दे दिये हैं। सभी लोगों को सेंधवा के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेंधवा के रहने वाले रतन के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। रतन और उसके परिवार का गुजारा प्रतिदिन की मजदूरी से ही चलता है। इस परिवार का इलाज कर रहे डॉक्टर सुनील पटेल के अनुसार परिवार ने पिछले कुछ दिनों से खाना नहीं खाया था। मामले की जांच के आदेश देने वाली एसडीएम अंशु ज्वाला ने भी कहा है कि प्रथम दृष्टया यही लगता है कि परिवार ने पिछले कई दिनों से कुछ नहीं खाया था।
Madhya Pradesh: An 8-year-old boy from Barwani district has died allegedly of hunger while 5 other members of his family hospitalised with complaints of diarrhoea. A relative of the victims says, "They are daily wage earners. They weren't receiving benefits of any govt scheme." pic.twitter.com/TpmUZqLvGL
— ANI (@ANI) October 1, 2019
परिवार के पड़ोसियों के जरिये ये बात भी सामने आई है कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था। अंशु ज्वाला ने कहा, 'ऐसा लगता है कि इन्होंने पिछले कुछ दिनों से खाना नहीं खाया था। ये डायरिया से भी पीड़ित हैं। फील्ड स्टाफ को इस मामलो को देखने के लिए कहा गया है।'