मध्य प्रदेश: भूख से 8 साल के बच्चे की मौत, पूरा परिवार भी अस्पताल में भर्ती, पिछले कई दिनों से नहीं मिला था खाना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 1, 2019 15:16 IST2019-10-01T15:15:47+5:302019-10-01T15:16:55+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेंधवा के रहने वाले रतन के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। रतन और उसके परिवार का गुजारा प्रतिदिन की मजदूरी से ही चलता है।

Madhya Pradesh: An 8 year old boy from Barwani district has died allegedly of hunger family also hospitalised | मध्य प्रदेश: भूख से 8 साल के बच्चे की मौत, पूरा परिवार भी अस्पताल में भर्ती, पिछले कई दिनों से नहीं मिला था खाना

मध्य प्रदेश में बच्चे की भूख से मौत (फोटो- एएनआई)

Highlightsमध्य प्रदेश में बच्चे की भूख से मौत का मामला सामने आयापूरा परिवार भी डायरिया से पीड़ित, राज्य के बड़वानी जिले की घटना

मध्य प्रदेश में 8 साल के एक बच्चे की कथित तौर पर भूख से मौत की दिल दहला देने वाली खबर आई है। साथ ही उसके परिवार के पांच सदस्य भी डायरिया के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार के अनुसार ये सभी मजदूर थे और पिछले कुछ दिनों से ठीक से इन्हें खाना नहीं मिल रहा था। घटना राज्य के बड़वानी जिले के सेंधवा ब्लॉक का है। पूरे मामले में एसडीएम अंशु ज्वाला ने जांच के आदेश दे दिये हैं। सभी लोगों को सेंधवा के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेंधवा के रहने वाले रतन के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। रतन और उसके परिवार का गुजारा प्रतिदिन की मजदूरी से ही चलता है। इस परिवार का इलाज कर रहे डॉक्टर सुनील पटेल के अनुसार परिवार ने पिछले कुछ दिनों से खाना नहीं खाया था। मामले की जांच के आदेश देने वाली एसडीएम अंशु ज्वाला ने भी कहा है कि प्रथम दृष्टया यही लगता है कि परिवार ने पिछले कई दिनों से कुछ नहीं खाया था। 


परिवार के पड़ोसियों के जरिये ये बात भी सामने आई है कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था। अंशु ज्वाला ने कहा, 'ऐसा लगता है कि इन्होंने पिछले कुछ दिनों से खाना नहीं खाया था। ये डायरिया से भी पीड़ित हैं। फील्ड स्टाफ को इस मामलो को देखने के लिए कहा गया है।'

Web Title: Madhya Pradesh: An 8 year old boy from Barwani district has died allegedly of hunger family also hospitalised

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे