मध्य प्रदेश : नगर परिषद का लेखापाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 4, 2021 18:32 IST2021-10-04T18:32:40+5:302021-10-04T18:32:40+5:30

Madhya Pradesh: Accountant of Municipal Council arrested for taking bribe | मध्य प्रदेश : नगर परिषद का लेखापाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

मध्य प्रदेश : नगर परिषद का लेखापाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

उज्जैन (मध्य प्रदेश), चार अक्टूबर लोकायुक्त पुलिस ने मध्य प्रदेश के देवास जिले के भौंरासा नगर परिषद के लेखापाल को कथित रूप से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए सोमवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

लोकायुक्त उज्जैन के पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया, ‘‘लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने भौंरासा नगर परिषद के लेखापाल हरीयोम कछोले को शिकायतकर्ता मनीष यादव से पानी प्रदाय के बिल की राशि भुगतान करने के एवज़ में 20,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।’’

उन्होंने कहा कि शिकायत के अनुसार, नगर परिषद ने यादव के ट्यूबवेल से 50 रुपए प्रति टैंकर के हिसाब से पानी लिया था, जिसकी कुल राशि 2,22,360 रुपये नगर परिषद द्वारा यादव को दी जानी थी।

चौहान ने बताया कि लेखापाल ने कुल भुगतान का 40 प्रतिशत राशि रिश्वत में माँगी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Accountant of Municipal Council arrested for taking bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे