मध्य प्रदेश: नवोदय विद्यालय परिसर में फांसी से लटकी मिली छात्रा, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

By भाषा | Published: July 22, 2019 05:40 PM2019-07-22T17:40:32+5:302019-07-22T17:40:32+5:30

छात्रा के परिजन का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। डिंडोरी जिले के पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी ने बताया कि धमनगांव के जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में छठी कक्षा की छात्रा मधु मरावी का शव फांसी के फंदे पर आज सुबह झूलता पाया गया। मधु भीमकुंडी गांव की रहने वाली थी।

Madhya Pradesh: A student hanged from Navodaya Vidyalaya premises, family charged with murder | मध्य प्रदेश: नवोदय विद्यालय परिसर में फांसी से लटकी मिली छात्रा, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

मध्य प्रदेश: नवोदय विद्यालय परिसर में फांसी से लटकी मिली छात्रा, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

Highlightsपुलिस ने बताया कि छात्रा के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला हैमृतका के पिता तिवारी सिंह मरावी ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या की गई है।

मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के धमनगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में सोमवार सुबह 11 वर्षीय एक छात्रा का शव सीढ़ियों की रेलिंग से दुपट्टे के जरिए फांसी में झूलता हुआ मिला है।

छात्रा के परिजन का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। डिंडोरी जिले के पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी ने बताया कि धमनगांव के जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में छठी कक्षा की छात्रा मधु मरावी का शव फांसी के फंदे पर आज सुबह झूलता पाया गया। मधु भीमकुंडी गांव की रहने वाली थी।

उन्होंने कहा कि उसकी हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। सोलंकी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट में जो भी आएगा, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि छात्रा के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें सुसाइड की वजह स्कूल में अच्छा न लगना लिखा हुआ है। हालांकि, इसी बीच, मृतका के पिता तिवारी सिंह मरावी ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या की गई है। छात्रा के शव के पास से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें उसकी बेटी की हैंडराइटिंग नहीं है। छात्रा को दो दिन पूर्व ही परिजन विद्यालय में छोड़कर गए थे।

घटना की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं। वहीं, घटना को दुखद बताकर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल सुभाष महोबिया अपनी जवाबदेही से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रा के इस कदम से हम खुद सकते में हैं। जांच की मांग हम भी कर रहे हैं। 

Web Title: Madhya Pradesh: A student hanged from Navodaya Vidyalaya premises, family charged with murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे