लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेशः तीन वर्षीय बीमार बेटी के पिता से मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम पर 5 लाख की ठगी!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 25, 2019 03:37 IST

चिमनगंज थाने में कथित सांसद,कथित पुलिसकर्मी सहित तीन आरोपियों पर धारा 420 का मुकदमा दर्ज

Open in App
ठळक मुद्देमछली कारोबारी फरियादी भागीरथ बाथम के अनुसार उसकी तीन वर्षीय पुत्री है। रोहित ने 15 लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिलवाए जाने का भरोसा देकर झांसे में लिया।

दुर्लभ बीमारी से ग्रसित 3 वर्षीय बेटी के ईलाज के खर्च की राशि से परेशान पिता भागीरथ पिता मोहनलाल बाथम (42) के साथ मुख्यमंत्री सहायता कोष से 15 लाख रुपए राहत राशि दिलवाने के नाम पर 5 लाख की ठगी की गई है।चिमनगंज थाना पुलिस ने कथित सांसद सुधीर गुप्ता, कथित पुलिस कर्मी भूपेन्द्र एवं रोहित शर्मा नामक युवक के खिलाफ भादवि की धारा 420 में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

थानाक्षेत्र के तिरुपति गोल्ड निवासी मछली कारोबारी भागीरथ पिता मोहनलाल बाथम (42) की रिपोर्ट पर आरोपी रोहित शर्मा, कथित सांसद सुधीर गुप्ता व कथित पुलिसकर्मी भूपेंद्र के खिलाफ शनिवार रात मुकदमा दर्ज किया। तीनों आरोपियों पर आरोप है कि इन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से 15 लाख बीमारी सहायता राशि दिलवाने के नाम पर फरियादी भागीरथ बाथम से 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी की।

भागीरथ की जुबानी 5 लाख ठगी की कहानी

मछली कारोबारी फरियादी भागीरथ बाथम के अनुसार उसकी तीन वर्षीय पुत्री है। जिसके सिर में पानी भरा होने पर उसका माथा बड़ा है। इलाज का खर्च डॉक्टरों ने 15 से 20 लाख बताया है। पिंगलेश्वर निवासी रोहित शर्मा उसका पुराना परिचित है। उसने अपनी आर्थिक पीड़ा उसे बताई थी। रोहित ने उसे 15 लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिलवाए जाने का भरोसा देकर झांसे में लिया। राशि दिलवाने के नाम पर वह 1 जून 2018 से अब तक 5 लाख रुपए नगदी ले जा चुका है। 

15 लाख रुपए की राहत राशि मिलने से पहले मुझसे ली गई 5 लाख की राशि उसने अधिकारियों को पैसे खिलवाने और बीमारी की फाइल आगे बढ़वाने के नाम पर ली। एक बार उसने फ्रीगंज के लक्ष्मीविलास रेस्टोरेंट के बाहर, एक बार तरणताल के पास व एक बार कोठी के पास रुपए दिए व दो बार घर से पत्नी से रुपये ले गया। इन रुपयों को लेने से पहले उसने कई मर्तबा सांसद बताकर सुधीर गुप्ता व पुलिसकर्मी भूपेंद्र से भी बात करवाई। सामने वाले ने भी खुद को सांसद व इंदौर तिलकनगर का पुलिसकर्मी बताया। 

इसी कारण वह उसके बहकावे में आ गया और करीब 5 लाख रुपए नकदी दे बैठा। फरियादी के अनुसार आरोपियों ने उसे 7 लाख रुपए की फर्जी रसीद भी दी गई और भरोसा दिलाया कि जल्द ही ये रुपये उसके खाते में आ जाएंगे और शेष बाद में आ जाएंगे। कई दिन निकलने पर भी रूपए नहीं मिले तो तकादा किया गया जिस पर आरोपी रोहित शर्मा ने 5 लाख रुपए का चेक देकर कहा कि ये लो तुम्हारे रुपए अब मुख्यमंत्री सहायता कोष से उसे 15 लाख रुपये नहीं मिल सकेंगे। 

इसके बाद दिया गया चेक बैंक में लगाने पर  बाउंस हो गया। इस पर चिमनगंज थाने में मय सबूत के आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत की थी। जांच के उपरांत पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।  

टॅग्स :मध्य प्रदेशकमलनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबुजुर्ग महिला को मिला 10 साल पुराना न्याय: कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर दिलवाया जमीन का कब्जा

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

क्राइम अलर्टधारः शिवानी लॉज में पुलिस अधिकारी करण सिंह रावत की संदिग्ध मौत, संघर्ष या बाहरी चोट का सबूत नहीं मिला

भारतमध्य प्रदेश के सबसे विजनरी सीएम डॉ. मोहन यादव?,  1:48 घंटे नॉनस्टॉप सुनने के बाद हर कोई बोल उठा...

भारतदेश में 216 बड़े बांधों की सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थिति?, गंभीर खामियां, तत्काल मरम्मत की जरूरत

भारत अधिक खबरें

भारतभारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयीः सौम्य स्वभाव से बन गए थे सर्वमान्य नेता

भारतदिसंबर आते ही सत्ता के गलियारों में सर्दी नहीं, बल्कि चिंता?, आखिर क्यों छुट्टी मांगने से घबराते हैं मोदी के मंत्री!

भारतसाल 2026 जनवरी माह में 1-2 नहीं बल्कि इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, आरबीआई ने जारी की पूरी लिस्ट

भारतकुलदीप सिंह सेंगर को जमानत, उन्नाव बलात्कार पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, कांग्रेस नेता ने लिखा-क्या एक गैंगरेप पीड़िता के साथ ऐसा व्यवहार उचित है?

भारतनगर निकाय चुनावः नगर पंचायत और परिषद में 2431 सीट पर जीत?, 29 नगर निकाय, 2869 सीट पर बीजेपी की नजर, शिंदे और पवार को कम से कम सीट पर रणनीति?