MP: झरने में फंसे सभी 45 लोग बचाए गए, 10 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

By भाषा | Published: August 15, 2018 08:53 PM2018-08-15T20:53:04+5:302018-08-15T20:56:53+5:30

शिवपुरी के जिला कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने बताया कि झरने में पानी के तेज बहाव के बीच चट्टानों पर फंसे 27 लोगों में से अबतक आठ लोगों को हेलीकाप्टर की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Madhya Pradesh 5 swept away during picnic at waterfall 27 rescued in shivpuri | MP: झरने में फंसे सभी 45 लोग बचाए गए, 10 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

MP: झरने में फंसे सभी 45 लोग बचाए गए, 10 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

शिवपुरी, 15 अगस्त: मध्य प्रदेश में शिवपुरी से लगभग 55 किलोमीटर दूर सुभाषपुरा थानाक्षेत्र में सुल्तानगढ़ के पास एक प्राकृतिक झरने में बुधवार को अचानक पानी का बहाव तेज होने से चार-पांच लोगों के पानी में बहने की आशंका थी । अब  झरने में बुधवार शाम अचानक जलस्तर बढ़ने से फंसे सभी 45 लोग बचा लिए गए हैं। 5 लोगों को हेलिकॉप्टर की मदद एयरलिफ्ट किया गया। बाकी 40 लोग रस्सी के सहारे बाहर निकाले गए। एसपी हिंगानकर ने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने की जानकारी दी।



 

पानी के तेज बहाव के बीच चट्टानों में फंसे लोगों में से आठ लोगों को हेलीकाप्टर की सहायता से बाहर निकाल लिया गया। बुधवार को अवकाश होने के चलते आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग वहां पिकनिक मनाने गए थे।

शिवपुरी के जिला कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने बताया कि झरने में पानी के तेज बहाव के बीच चट्टानों पर फंसे 27 लोगों में से अबतक आठ लोगों को हेलीकाप्टर की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगनकर ने बताया, ‘‘झरने में पानी के तेज बहाव में चार या पांच लोगों के बहने की आशंका है।’’ उन्होंने कहा कि झरने के तेज बहाव के बीच चट्टानों पर फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बुधवार को अवकाश होने के कारण आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने आये थे। इनमें से कई लोग पहाड़ी झरने में नहा रहे थे, तभी झरने में पानी का बहाव तेज हो गया। उन्होंने कहा कि शायद पहाड़ी इलाके में तेज बारिश होने से झरने में पानी का बहाव अचानक तेज हो गया।

Web Title: Madhya Pradesh 5 swept away during picnic at waterfall 27 rescued in shivpuri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे