मध्य प्रदेश: तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत, मृतकों में दो सगे भाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 8, 2019 05:01 PM2019-10-08T17:01:17+5:302019-10-08T17:01:17+5:30

बच्चे नहाने के लिए तालाब पर आए थे, इसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई।  प्रशासन द्वारा बच्चों को तालाब से निकालने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई मृत बच्चों के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी ।

Madhya Pradesh: 5 children die due to drowning in pond, two dead brothers among dead | मध्य प्रदेश: तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत, मृतकों में दो सगे भाई

बच्चों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं ।

Highlightsदेवास जिले में मंगलवार दोपहर एक हादसे में 5 बच्चों की मौत हो गई।यह सभी बच्चे 11 से 15 साल की उम्र के थे । 

मध्य प्रदेश के देवास जिले में मंगलवार दोपहर एक हादसे में 5 बच्चों की मौत हो गई। जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर हुई इस घटना में छोटे तालाब में नहाने के लिए गए बच्चों में दो सगे भाईयों सहित 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। देवास जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सोनकच्छ थाना क्षेत्र के गांव खजूरिया कंका में मंगलवार दोपहर करीब 12:00 बजे  इसी गांव के 7 बच्चे नहाने के लिए गांव के पास ही बने छोटे तालाब में पहुंचे थे । यह सभी बच्चे 11 से 15 साल की उम्र के थे । 

नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से 5 बच्चे डूबने लगे, यह देख कर बच्चों के दो अन्य साथी ग्रामीणों को खबर देने पहुंचे ।  ग्रामीणों ने तत्परता से तालाब पर आकर पानी में डूबे पांचों बच्चों को निकाला , किंतु तब तक उनकी मौत हो चुकी थी । मृत बच्चों में दो सगे भाई भी शामिल है।मृतकों में पंकज पिता शैतान सिंह उम्र 14 वर्ष, बलवान पिता एवन सिंह उम्र 13 वर्ष ,अरुण पिता राजेंद्र उम्र 14 साल ,गोविंद पिता महेंद्र उम्र 15 वर्ष और अरविंद पिता एवन सिंह उम्र 11 वर्ष शामिल है ।

मृतकों में शामिल बलवान और अरविंद सगे भाई थे। सोनकच्छ थाना प्रभारी अविनाश सिंह सेंगर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाएं और पूरे तालाब की सर्चिंग की।  फिलहाल बच्चों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं । इस मामले में सोनकच्छ थाने में मर्ग कायम किया गया है । 

घटना की खबर मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे और पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी घटनास्थल पर पहुंच गए।  देवास कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे ने बताया कि बच्चे नहाने के लिए तालाब पर आए थे, इसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई।  प्रशासन द्वारा बच्चों को तालाब से निकालने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई मृत बच्चों के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी । इस ह्दय विदारक घटना के बाद  गांव में मातम छाया हुआ है ।

Web Title: Madhya Pradesh: 5 children die due to drowning in pond, two dead brothers among dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे