मध्य प्रदेश: दूषित पानी से सिंगरौली में पड़े 40 लोग बीमार, एसडीएम कर रहे हैं जांच, हैंडपंप के पानी का लिया गया सैंपल

By मुकेश मिश्रा | Published: October 31, 2022 05:13 PM2022-10-31T17:13:08+5:302022-10-31T17:20:21+5:30

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के नंदगांव में हैंडपंप का दूषित पानी पीने से 40 लोगों को उल्टी-दस्त हुई और वो गंभीररूप से बीमार हो गए। प्रशासन की ओर से गांव में मौके पर पहुंचे एसडीएम ऋषि पवार ने पानी का सैंपल स्वास्थ्य कर्मचारियों से इकट्ठा करवाया है।

Madhya Pradesh: 40 people sick in Singrauli due to contaminated water, SDM is doing investigation, sample of hand pump water taken | मध्य प्रदेश: दूषित पानी से सिंगरौली में पड़े 40 लोग बीमार, एसडीएम कर रहे हैं जांच, हैंडपंप के पानी का लिया गया सैंपल

फाइल फोटो

Highlightsमध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में हैंडपंप के दूषित पानी से 40 लोग हुए गंभीर रूप से बीमार दूषित पानी से बीमार होने वाले जिला अस्पताल में हुए भर्ती, हैंडपंप के पानी का लिया गया सैंपलयह घटना मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के नंदगांव की है, जिला प्रशासन मामले पर नजर बनाये हुए है

सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के नंदगांव में अचानक सालों पुराने हैंडपंप दूषित पानी उगलने लगा हैं। जिसकी वजह से उसमें मिलने वाले पीने का कारण 40 लोग उल्टी और दस्त कारण गंभीर रूप से बीमार हो गए। जानकारी के मुताबिक दूषित पानी से बीमार होने वालों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। 

वहीं सिंगरौली प्रशासन को घटना की जानकारी तब हुई जब एक के बाद एक करके नंदगांव के 40 लोग उल्टी-दस्त से बीमार हो गए। प्रशासन की ओर से गांव में मौके पर पहुंचे एसडीएम ऋषि पवार ने पानी का सैंपल स्वास्थ्य कर्मचारियों से इकट्ठा करवाया।

इस संबंध में एसडीएम ने कहा कि जिला प्रशासन पानी के इन सैंपल के जरिये पता लगायेगा कि आखिर किस कारण से जमीन के भीतर से आने वाला पानी दूषित हुआ है। हैंडपंप के दूषित पानी से बीमारी होने वालों में नंदगांव के सूर्यप्रकाश यादव, प्रियंका पनिका, रामप्रसाद बैगा, सीमा साकेत, राशि साकेत, माही यादव, अंश पनिका, नीकिता साकेत, रामदीन पनिका, दुर्गा यादव, सूर्यलाल साकेत समेत दो दर्जन लोग उल्टी-दस्त से प्रभावित हैं।

घटना के बाद जब गांववाले सभी बीमार लोगों को लेकर अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने बीमारों को समय पर उपचार मुहैया नहीं कराया। कई लोग बिना बेड के घंटों जमीन पर तड़पते रहे। जिसके बाद गांव के लोग आक्रोशित हुए, तब जाकर सभी को बेड दिया गया। वहीं बीमारों में से एक सूर्य प्रकाश यादव के पास घंटे भर से ड्रिप रखी रही लेकिन उसे लगाने के लिए ड्यूटी पर न तो कई नर्स थी और न ही अन्य कर्मचारी।

एसडीएम ऋषि पवार ने इस संबंध में कहा कि जिला अस्पताल को बीमार लोगों के इलाज के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये हैं। वहीं दूसरी ओर गांव के सारे हैंडपंप से पानी का सैंपल लिया गया है, जिसे जांच के लिए लैब में भेजा गया है। लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही हैंडपंप के प्रदूषित पानी के बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर कहा जा सकेगा। फिलहाल सारे हैंडपंप को उपयोग न करने के लिए सील कर दिया गया है।

Web Title: Madhya Pradesh: 40 people sick in Singrauli due to contaminated water, SDM is doing investigation, sample of hand pump water taken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे