मध्य प्रदेश : बस पलटने से 13 लोग घायल, तीन की हालत नाजुक

By भाषा | Updated: August 1, 2021 12:56 IST2021-08-01T12:56:12+5:302021-08-01T12:56:12+5:30

Madhya Pradesh: 13 injured in bus overturn, condition of three critical | मध्य प्रदेश : बस पलटने से 13 लोग घायल, तीन की हालत नाजुक

मध्य प्रदेश : बस पलटने से 13 लोग घायल, तीन की हालत नाजुक

विदिशा (मप्र), एक अगस्त मध्य प्रदेश के विदिशा शहर के पास भोपाल-सागर राजमार्ग पर रविवार सुबह एक स्लीपर कोच बस के पलट जाने से उसमें सवार 13 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

सिविल लाइंस थाना प्रभारी कमलेश सोनी ने बताया कि यह दुर्घटना प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित राजमार्ग पर हिरनई गांव के पास सुबह 5.40 बजे हुई।

उन्होंने बताया कि 22 यात्रियों को लेकर यह बस भोपाल से सागर की ओर जा रही थी। साथ ही बताया कि इस हादसे में 13 यात्री घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।

सोनी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है और कहा कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: 13 injured in bus overturn, condition of three critical

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे