मध्य प्रदेश: आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत, 11 अन्य घायल

By भाषा | Published: July 12, 2021 10:09 PM2021-07-12T22:09:54+5:302021-07-12T22:09:54+5:30

Madhya Pradesh: 12 killed, 11 others injured in lightning strike | मध्य प्रदेश: आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत, 11 अन्य घायल

मध्य प्रदेश: आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत, 11 अन्य घायल

भोपाल, 12 जुलाई मध्य प्रदेश के विभिन्न भागों में पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में चार नाबालिग सहित 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गये। इनमें से पांच लोगों की मौत सोमवार को हुई, जबकि सात लोगों की मौत रविवार को हुई।

राजनगर पुलिस थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर छतरपुर जिले से करीब 60 किलोमीटर दूर खजवा गांव के एक खेत पर बनी झोपड़ी पर बिजली गिरने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान भग्गू पटेल (55), उसके बेटे दिनेश पटेल (28) और विनोद पटेल (24) के रूप में की गई है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर भेजा दिया है।

वहीं, दतिया से मिली सूचना के अनुसार, दतिया जिले के जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम सनोरा में दो नाबालिग बहनों की सोमवार दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

जिगना थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हरिमोहन यादव ने बताया कि दतिया जिले के सनोरा गांव में स्थित माता के मंदिर पर आज दोपहर प्रियंका परिहार (17) और उसकी छोटी बहन प्रतीक्षा परिहार (10) खेल रहीं थी। इसी बीच बादल के कड़कने और तेज बारिश होने की वजह से दोनों बच्चियां मंदिर पर स्थित एक पेड़ के नीचे दुबक गई। इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, बिजौली थाना प्रभारी केपीएस यादव ने बताया कि रविवार शाम को ग्वालियर जिले के बिजौली क्षेत्र के सुनारपुरा गांव में मवेशी चरा रहे हाकिम आदिवासी (24) एवं रवि (10) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस हादसे में दो अन्य व्यक्ति शोभाराम और दुर्गाराम झुलस गए, जिन्हें तुरंत ग्वालियर लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सेसईपुरा थाना प्रभारी रीना शाक्य ने बताया कि श्योपुर जिले के सेसईपुरा थाना इलाके के टपरियान गांव में पेड़ के नीचे बैठे पिता-पुत्र सहित तीन लोगों पर रविवार शाम को बिजली गिरी, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गये। उन्होंने कहा कि इन तीनों को गंभीर हालत में कराहल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां हरिओम यादव (65) एवं उनके बेटे कुबेर यादव (30) की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि रामखिलौना यादव (50) का इलाज चल रहा है।

अमोला थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि रविवार शाम को शिवपुरी जिले के ग्राम बरोदी में बकरी चराने गए शिवम राजा (17) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि शिवपुरी जिले के बरोदी, सलैया एवं नारही गांवों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से पांच बकरियां भी मारी गईं।

इनके अलावा, शहडोल जिले में केशवाही पुलिस चौकी के बलबहरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे अमृतलाल चौधरी (35) की मौत हुई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति को अनूपपुर में भर्ती किया गया है।

इसी बीच, चिचोली थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि बैतूल जिले के ग्राम आंवरिया के मंजरीढाना निवासी सालकराम मर्सकोले (48) की रविवार को उस वक्त आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई, जब वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: 12 killed, 11 others injured in lightning strike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे