लाइव न्यूज़ :

अपनी शर्तों पर राजनीति करने वाले मदनलाल खुराना का निधन, बीजेपी कहती थी 'दिल्ली का शेर'

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 28, 2018 08:39 IST

Delhi former Chief Minister Madan Lal Khurana passes away: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना का निधन हो गया। उन्हें पांच साल पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था और तब से वह बीमार चल रहे थे। परिवार ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार रविवार दोपहर तीन बजे किया जाएगा।

Open in App

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के निधन पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें 'दिल्ली का शेर' कहा। शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली में संगठन को गढ़ने में खुराना जी की अहम भूमिका रही और वह 'दिल्ली के शेर' के रूप में सुप्रसिद्ध हुए। भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से खुराना जी के परिवार के प्रति अपनी संवेदनायें व्यक्त करता हूँ व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ।' लंबी बीमारी के बाद 82 वर्ष की उम्र में 'दिल्ली का शेर' चला गया। रह गई है उनकी राजनीतिक लीक जिसे उन्होंने कई बार पार्टी लाइन से हटकर भी जारी रखी।

बीजेपी से दो बार निष्कासित हुए

मदन लाल खुराना दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में संसदीय कार्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल भी रहे। उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी का करीबी माना जाता था। इसके बावजूद उन्हें दो बार पार्टी से निष्कासित किया गया। दरअसल, पार्टी लाइन से हटकर भी वो अपने मन की बात रख देते थे।

बीबीसी ने मुताबिक खुराना ने गुजरात दंगों के बाद कहा था कि जिस प्रकार मनमोहन सिंह ने माफी मांगकर और टाइटलर को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाकर 84 दंगों के दाग धो लिए हैं। उसी तरह बीजेपी को भी माफी मांगकर और नरेंद्र मोदी को बाहर निकालर गुजरात दंगों का दाग धोना चाहिए। उनके इस बयान पर काफी हो-हल्ला मचा था और 20 अगस्त 2005 को उन्हें अनुशासनहीनता के कारण बीजेपी से निकाल दिया गया था।

पाकिस्तान में जन्में, भारत में फले-फूले

खुराना का जन्म पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में 15 अक्टूबर 1936 को हुआ था। आजादी के समय वो भारत आ गए और दिल्ली के रिफ्यूजी इलाके में आशियाना बनाया। नब्‍बे के दशक में 'दिल्‍ली का शेर' कहे जाने वाले खुराना ने दिल्‍ली में बीजेपी को खड़ा करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी। खुराना साल 1993 से 1996 तक दिल्‍ली के सीएम भी रहे। वह राजस्‍थान के राज्‍यपाल भी रहे थे।

बीजेपी नेताओं में शोक

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने खुराना के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मदनलाल खुराना जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। खुराना जी एक आदर्श स्वयंसेवक, एक समर्पित विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता व जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के एक मजबूत स्तम्भ के रूप में सदैव याद किये जायेंगे।

कपड़ा मंत्री स्मृति ईरान ने ट्वीट किया है, मदल लाल खुरानी जी के निधन से शोकाकुल हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं।

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया। हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘ भाजपा परिवार और दिल्ली के हमारे पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ श्री मदनलाल खुरानाजी के परिवार को मेरी गहरी संवेदना। उनका लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया। मेरी संवेदनाएं उनके प्रियजनों के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’

वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता ने खुराना को याद करते हुए लिखा है कि वो दोस्तों और आलोचकों को बराबर सम्मान देते थे। एक और सज्जन राजनीतिज्ञ प्रस्थान कर गया।

लंबी बीमारी के बाद शनिवार रात निधन

खुराना के बेटे हरीश ने बताया, ‘‘उन्होंने यहां कीर्ति नगर स्थित आवास में रात करीब 11 बजे अंतिम सांस ली।’’ खुराना के परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं। उनके एक बेटे का पिछले महीने निधन हो गया था। खुराना को छाती में संक्रमण था और पिछले कुछ दिनों से बुखार भी था। शनिवार सुबह से ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उन्हें पांच साल पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था और तब से वह बीमार चल रहे थे। परिवार ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)दिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

क्राइम अलर्टदाहिने जांघ पर धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवक की हत्या, कई घाव और तीन चोटों की पुष्टि, आखिर किसने ली जान

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारत अधिक खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए