जेल के कमरे में पड़ा छापा तो फूट-फूटकर रोने लगा महाठग सुकेश चंद्रशेखर, अधिकारियों ने बरामद किए लाखों के सामान

By अंजली चौहान | Updated: February 23, 2023 14:40 IST2023-02-23T14:35:34+5:302023-02-23T14:40:10+5:30

जांच के बाद जेल अधिकारियों को आखिरकार सुकेश के पास से 1.5 लाख रुपये की गुच्ची की चप्पलें और 80,000 से अधिक मूल्य की एक जोड़ी जींस मिली है।

Luxury items found in conman Sukesh Chandrasekhar jail cell video viral of Sukesh crying | जेल के कमरे में पड़ा छापा तो फूट-फूटकर रोने लगा महाठग सुकेश चंद्रशेखर, अधिकारियों ने बरामद किए लाखों के सामान

फाइल फोटो

Highlightsसुकेश चंद्रशेखर का जेल से वीडियो हुआ वायरल वीडियो में फूट-फूटकर रोता दिखा महाठग जेल अधिकारियों ने सुकेश के पास से लाखों का कीमती सामान जब्त किया है

नई दिल्ली:जेल में सजा काट रहा महाठग सुकेश चंद्रशेखर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महाठग सुकेश जेल में अपने सामान के साथ खड़ा है और फूट-फूटकर रो रहा है। दरअसल, दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश के कमरे अचानक कुछ अधिकारी आ जाते हैं, इस बीच सुकेश को नहीं पता कि वह जेल अधिकारी उसके कमरे की जांच करने के लिए आए हैं।

जानकारी के मुताबिक, जेल अधिकारी सुकेश के कमरे की जांच करने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद अधिकारी सुकेश के बिस्तर की जांच करते हैं, कमरे में रखे सभी सामानों की बरीकी से जांच की जा रही है। इस दौरान सुकेश की भी तलाशी ली जाती है। सुकेश चुपचाप खड़ा रहता है और अधिकारियों से कुछ भी नहीं बोलता। 

जांच के बाद जेल अधिकारियों को आखिरकार सुकेश के पास से 1.5 लाख रुपये की गुच्ची की चप्पलें और 80,000 से अधिक मूल्य की एक जोड़ी जींस मिली है। जेल में बंद रहते हुए भी सुकेश इतने महंगे सामान को इस्तेमाल कर रहा ये देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। फिलहाल अधिकारियों ने उसके सामान को कब्जे में ले लिया और मामले में अधिक जांच में जुटी हुई है।

अपनी महंगी जिंदगी का अधिकारियों के सामने खुलासा होता देख सुकेश टूट गया और वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कैसे रो रहा है। सुकेश की हकीकत अधिकारियों के सामने आने के बाद वह जेल में फूट-फूटकर रोने लगा, जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआईए पर वायरल हो रहा है। 

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की जबरन वसूली के मामले दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सुकेश से जुड़े मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। 

Web Title: Luxury items found in conman Sukesh Chandrasekhar jail cell video viral of Sukesh crying

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे