होली के दिन जुमे की नमाज का समय बदला गया, शब-ए-बरात को लेकर भी इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने दी ये सलाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 17, 2022 14:05 IST2022-03-17T14:01:07+5:302022-03-17T14:05:32+5:30

इस बार होली के साथ शब-ए-बारात भी पड़ रही है। साथ ही शुक्रवार का दिन भी है। ऐसे में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फरंगीमहल और लखनऊ की ओर से नमाज का समय आगे बढ़ाने की अपील की गई है।

Lucknow timing of Friday prayers namaz changed due to Holi, Islamic Center of India also gave advice regarding Shab-e-Barat | होली के दिन जुमे की नमाज का समय बदला गया, शब-ए-बरात को लेकर भी इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने दी ये सलाह

होली के दिन जुमे की नमाज का समय बदला (फाइल फोटो)

Highlightsइस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फरंगीमहल और लखनऊ ईदगाह के इमाम ने की अपील।होली, शब-ए-बारात और जुमा एक ही दिन पड़ रहा है, इसलिए की गई ये व्यवस्था।

लखनऊ: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने देश में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए मस्जिदों से शुक्रवार को होली के मद्देनजर जुमे की नमाज का वक्त बदलने की अपील की है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फरंगीमहल और लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि चूंकि होली, शब-ए-बारात और जुमा एक ही दिन पड़ रहा है, इसलिए देश की गंगा जमुनी तहजीब को ध्यान में रखते हुए शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए। 

उन्होंने मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय आगे बढ़ाने की अपील की है और मुसलमानों को उस दिन अन्य मस्जिदों में जाने के बजाय अपने-अपने इलाके की मस्जिदों में नमाज अदा करने को कहा है। 

जुमे की नमाज दोपहर 1.30 बजे से होगी

अपील के बाद जामा मस्जिद ईदगाह, मस्जिद ऐशबाग, अकबरी गेट पर एक मीनारा मस्जिद, मस्जिद शाहमीना शाह और मस्जिद चौक जैसी कुछ प्रमुख मस्जिदों सहित कम से कम 22 मस्जिदों ने जुमे की नमाज का समय दोपहर 1.30 बजे के बाद कर दिया है। 

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने उसी दिन शब-ए-बारात भी पड़ने के कारण मुसलमानों से कहा है कि वह होली खेलने का वक्त शाम पांच बजे समाप्त होने के बाद ही मस्जिदों और अपने प्रियजनों की कब्रों पर जाएं और आतिशबाजी न करें। 

गौरतलब है कि चार वर्ष पहले भी कई पर्व एकसाथ पड़े थे और तब भी मौलवियों ने शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए जुमे की नमाज का समय बदल दिया था। बता दें कि इस बार होली 18 मार्च को मनाई जा रही है। हालांकि, बिहार सहित देश के कुछ अन्य हिस्सों में होली का त्योहार 19 मार्च को मनाया जा रहा है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Lucknow timing of Friday prayers namaz changed due to Holi, Islamic Center of India also gave advice regarding Shab-e-Barat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे