लखनऊ में कोरोना के 200 नए केस, ब्रिटेन से लौटे सभी 114 यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 30, 2020 18:50 IST2020-12-30T18:46:32+5:302020-12-30T18:50:06+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप के मामलों के बाद ब्रिटेन और अन्य देशों से राज्य में आने वाले लोगों की कोविड-19 जांच अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए हैं।

lucknow coronavirus lucknow corona cases coronavirus in lucknow lucknow corona | लखनऊ में कोरोना के 200 नए केस, ब्रिटेन से लौटे सभी 114 यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव

लखनऊ में कोरोना संक्रमण जारी है। बुधवार को 200 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

Highlightsस्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ब्रिटेन से राज्य में आने वाले सभी यात्रियों की जांच करायी जाएगी।कोरोना वायरस के नए स्वरूप को ध्यान को रखते हुए सतर्कता बरतनी आवश्यक है।बैठक में कहा कि इस संबंध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है।

लखनऊःउत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोरोना संक्रमण जारी है। बुधवार को 200 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि ब्रिटेन से आएं 114 यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आई।

लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर ने बताया, ''केंद्र सरकार ने ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश आने वाले यात्रियों की सूची भेजी है। इसमें राजधानी लखनऊ आने वाले यात्रियों के बारे में भी जानकारी है, लेकिन इसमें यात्रियों के केवल फोन नंबर ही हैं। सभी यात्री पॉश कालोनी के हैं। इन्हें 28 दिन तक होम आइसोलेशन में रहना होगा। नौ से 21 दिसम्बर के बीच 134 यात्री देश लौटे हैं। इनमें 22 लोग दूसरे जिलों के हैं।

कुछ देशों में कोरोना वायरस का नया ‘स्ट्रेन’ मिला है

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को कहा, ‘‘कुछ देशों में कोरोना वायरस का नया ‘स्ट्रेन’ मिला है जो बहुत तेजी से फैल रहा है। हाल में जो लोग ब्रिटेन से आए हैं उनसे अनुरोध है कि वे अपनी कोविड-19 की जांच जरूर करा लें और संक्रमित नहीं होने पर भी दस दिन घर में पृथक-वास में रहें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

लखनऊ में अब तक होम आइसोलेशन में 59687 मरीज रखे गए। इनमें 58063 मरीजों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की है। वर्तमान में 1624 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इंदिरा नगर में 22, गोमती नगरमें 23, जानकीपुरम में 12, आलमबाग में11, आशियाना में10, महानगर में 14, हजरतगंज में 10, गुडंबा में 10, चौक में 9, हसनगंज में सात, ऐशबाग में तीन, कैंट में पांच, चिनहट में दो, गोमतीनगर विस्तार सात और ठाकुरगंज में तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। शेष मरीज विभिन्न इलाकों के रहे।

योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, कानपुर नगर, झांसी, गाजियाबाद तथा गोरखपुर जनपदों में कोविड-19 के बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक कोविड-19 की कोई कारगर दवा अथवा टीका उपलब्ध नहीं हो जाता तब तक सतर्कता ही बचाव है। उन्होंने कहा कि टीम-11 द्वारा पूरे समन्वय के साथ बेहतर परिणाम दिए गए हैं। कार्य की गति को आगे भी इसी प्रकार जारी रखा जाए।

आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वैक्सीन ‘कोल्ड चेन’ (नियत तापमान पर रखने की व्यवस्था) को पल्स पोलियो वैक्सीन के लिये बनाई गई कोल्ड चेन की तर्ज पर तैयार किया जाए, साथ ही, कोराना वैक्सीन के लिये स्थापित किये जा रहे भंडारण केंद्रों की सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये जाएं। 

Web Title: lucknow coronavirus lucknow corona cases coronavirus in lucknow lucknow corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे